Homeचेतक टाइम्सशिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों की होगी शैक्षिक संगोष्ठी, जिला स्तर...

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों की होगी शैक्षिक संगोष्ठी, जिला स्तर पर संगोष्ठी 01 सितम्बर को…

धार। शिक्षा अधिकारी श्री अनिल वर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान व मध्यप्रदेश शासन द्वारा षिक्षकों के लिए विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। शैक्षिक संगोष्ठी का विषय स्कूली बच्चो में सृजनषीलता, रचनात्मकत अभिव्यक्ति की संस्कृति, बहुआयामी पर्यावरण एवं सामाजिक सरोकारों को विकसित करने की दिशा में समाज, सरकार और षिक्षा प्रणाली की भूमिका है। यह संगोष्ठी विकासखंड स्तर जिला स्तर  होगी। इसमें शैक्षिक कार्य में रूचि रखने वाले शिक्षक भाग लेगे। विकासखंड स्तर पर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड में कार्यरत शिक्षको के लिए शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन 28 अगस्त को अपरान्ह 1.00 बजे किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड से एक शिक्षक एवं शिक्षिका को जिला स्तरीय संगोष्ठी  में सम्मिेलित होने का अवसर प्राप्त होगा। जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन 1 सितम्बर को डाईट में किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त एक शिक्षक एवं शिक्षिका को एक हजार रूपये एवं द्वितीय स्थान प्राप्त एक शिक्षक एवं शिक्षिका को 500 रूपये  पुरस्कार स्वरूप दिये जाएगे। इस प्रकार कुल 4 प्रतिभागियो को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त एक षिक्षक एवं एक शिक्षिका को राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन 4 सितम्बर को भोपाल में किया जाएगा। इसमें जिला स्रतीय संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त दो प्रतिभागी सम्मिलित होगा। राज्य स्तरीय आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को 5 हजार रूपये एवं प्रशास्ति पत्र दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!