Homeचेतक टाइम्सबामनिया - आर्य समाज की ‘‘सहयोग‘‘ योजना का बामनिया में शुभारम्भ, किया...

बामनिया – आर्य समाज की ‘‘सहयोग‘‘ योजना का बामनिया में शुभारम्भ, किया कपड़ो की वितरण

बामनिया से सुमित राठौड़।
बामनिया।अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम एवं आर्य समाज नई दिल्ली के द्वारा मसाला किंग एवं समाजसेवी माननीय महाशय धर्मपाल जी की प्रेरणा से ‘‘ सहयोग ‘‘ योजना का क्रियान्वयन बामनिया नगर में किया गया। प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत नई दिल्ली से लोगो के जनसहयोग से नये एवं पुराने कपड़े जरूरतमन्द लोगो तक पहुचाने का बीड़ा उठाया हैं। इस योजना का शुभारम्भ माननीय महाशय धर्मपाल जी के द्वारा गतमाह में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान किया गया था। इसी कड़ी में महाशय धर्मपाल (MDH) दयानन्द आर्य विद्या निकेतन के प्राचार्य श्री प्रवीण अत्रे एवं बच्चों द्वारा नई दिल्ली से भेजे गऐ दो हजार से अधिक बच्चे,बड़े एवं महिलाओं के कपड़ो का वितरण रेल्वे स्टेशन के पास शनिवार को किया गया।

यह भी बताया गया कि प्रतिमाह संस्था द्वारा इस तरह कपड़ो का वितरण किया जायेगा। प्राचार्य ने महाशय जी की भावनाओं के अनुरूप सभी बच्चों, पालको एवं क्षैत्र के लोगो से अपील कर कहा कि ऐसे घरो की अलमारियों रखे अनुपयोगी कपड़े जरूरतमन्दो को दान कर लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती हैं। इस अवसर पर आचार्य धर्मवीर शास्त्रीं, स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित थें। इस योजना के सफल क्रियान्वयन मे उपप्रधान श्री विनय जी आर्य, महामंत्री श्री जोगेन्दर खट्टर, शिक्षा निदेशक श्रीमति अनु वासुदेवा, का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!