Homeचेतक टाइम्सडेरा हिंसा मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ली समीक्षा बैठक, सिरसा...

डेरा हिंसा मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ली समीक्षा बैठक, सिरसा व पंचकुला में हालात सामान्य…


नई दिल्ली। डेरा हिंसा मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाई-लेवल कमेटी की बैठक बुलाई. जिसमें हरियाणा में तनावपूर्ण माहौल और हिंसा पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा की गई.  बैठक के बाद केंद्रीय गृहसचिव का कहना है कि पंचकुला और सिरसा में हालात सामान्‍य हैं. राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित इस बैठक में गृह सचिव सहित एनएसए और आईबी खुफिया एंजेंसी प्रमुख शामिल हुए. वहीं केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पैरामिलिट्री फोर्सेज के चीफ भी मीटिंग में मौजूद रहे.
बैठक के बाद केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि की ओर से बताया गया है कि लॉ एंड ऑर्डर की पूरी व्‍यवस्‍था है. पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली में आज कोई घटना नहीं हुई है. वहीं डीजीपी हरियाणा ने भी स्थिति के कंट्रोल में होने की बात कही है.बता दें कि बैठक में एनएसएस चीफ और आईबी के चीफ राजीव जैन ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर विस्‍तार से प्रजेंटेशन दिया था. इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्‍ली, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के हालातों के बारे में जानकारी दी थी. गौरतलब है कि डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख के दुष्‍कर्म के आरोप में कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों द्वारा बरती जा रही हिंसा में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं छह राज्‍यों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. यहां तक कि हरियाणा और पंजाब के अलावा उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस बल तैनात है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!