Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - डोल ग्यारस को लेकर हुई बैठक, देखिये डोल ग्यारस का...

पेटलावद – डोल ग्यारस को लेकर हुई बैठक, देखिये डोल ग्यारस का पुरा कार्यक्रम…

गोपाल राठौड़,पेटलावद।  आगामी 2 सितंबर को प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ढोल ग्यारस पर्व शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में पिछले दिनो राठौड़ समाज ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर आयोजन की तैयारियो को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे। बैठक में सभी के द्वारा पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। आपको बता दे कि डोल ग्यारस के अवसर पर कृष्ण मंदिरो में पूजा अर्चना होती है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को डोल में विराजमान कर उनकी शोभायात्रा निकाली जाती है। भगावान राधा.कृष्ण का एक से बढक़र एक नयानाभिराम विद्युत सज्जित डोल निकाली जाती है। नवनिर्वाचित पार्षद पति का हुआ सम्मानरूइस दौरान वार्ड क्रमांक 6 से नवनिर्वाचित पार्षद मंगला राठौड़ के पति भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद शंकरलाल राठौड़ का समाजजनो द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्हें माला पहनाई गई और बधाईयां दी गई।
ये रहेगा विशेष कार्यकम 
1 इंदौर के कलाकारो द्वारा आकर्षक राधा कृष्णा की प्रस्तुति ओर सुदामा भगवान कृष्ण की प्रस्तुति
2 पेटलावद के प्रसिद्ध मान गए उस्ताद के डोल
3 पेटलावद के सुप्रसिद्ध  डी जे
4 भगवान के नगर भमण कि आकर्षक बग्गी
5 पेटलावद के प्रसिद्ध बेंड
6 इंदौर के कलाकरो द्वारा विशेष साफा बँधवाया जायेगा
7 तोप द्वारा फूलो की बारिश और भी कई कायकमो का आयोजन किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!