Homeचेतक टाइम्सप्रभारी मंत्री ने किया तीन कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन, प्रदेश के विकास...

प्रभारी मंत्री ने किया तीन कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन, प्रदेश के विकास के लिए हर संभव काम कर रही है राज्य सरकार- प्रभारी मंत्री आर्य

धार। प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, पर्यावरण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को 28 करोड़ 29 लाख 94 हजार रूपये की लागत से तीन कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन किया गया। इनमें 27 करोड़ 46 लाख 94 हजार रूपये की लागत से कन्या षिक्षा परिसर धार का भूमिपूजन, 3 करोड़ रूपये की लागत से नवीन अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भवन धार का लोकार्पण तथा 80 लाख रूपये की लागत से नवीन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन कलेक्टर कार्यालय केम्पस धार शामिल है।

नवीन अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर प्रभारी मंत्री  आर्य ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि षासन की मंषा अनुसार सभी जिलों में आधुनिक सुविधायुक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भवन निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में धार जिला मुख्यालय पर भी नवीन अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भवन का निर्माण कर आज विधिवत लोकार्पण किया गया है, जो धार जिले के लिए गौरव की बात है। अब लोगों को यहाॅं पर सभी सुविधाए उपलब्ध रहेगी। 
लोकार्पण अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री  विक्रम वर्मा ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए नयी तकनीकी का प्रयोग आज के युग की जरूरत है। इस नवीन अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भवन में लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। उन्होने कहा कि धार जिले में हर गाॅंवों को सड़कों के माध्यम से जोड़ा गया है। साथ ही आदर्ष सड़कों का निर्माण भी किया गया है। इन आदर्ष सड़कों पर वाहन चलाते समय परिचालकों को सावधानियाॅं बरतना चाहिए। उन्होने कहा कि वाहन चालने हेतु सभी के पास लायसेंस होना आवष्यक है। पालको को भी ध्यान देना चाहिए कि वे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को जिनके पास लायसेंस नही है, उन्हे वाहन चलाने की अनुमति न देंवे। उन्होने कहा कि आज नवीन कन्या शिक्षा परिसर जैतपुरा का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया है। जहाॅं 500 बालिकाओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जहाॅं अच्छा व सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
इस अवसर पर सांसद  सावित्री ठाकुर, विधायक सरदारपुर  वेलसिंह भूरिया ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री निगम ने कार्यक्रम की रूपरेखा व भवन निर्माण के संबंध में अवगत कराया। उन्होने बताया कि कार्यालय भवन लगभग पोने तीन एकड में निर्मित है, जिसकी लागत 3 करोड़ रूपये है। यहाॅं ड्रायविंग ट्रेक, फीटनेस सेंटर, पर्याप्त बैठक व्यवस्था, पेयजल जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम का आभार संभागीय परिवहन आयुक्त इन्दौर  संजय सोनी द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में पूर्व विधायक  मोहनसिंह बुन्देला, अध्यक्ष जिला पंचायत धार श्रीमती मालती-मोहन पटेल, उपाध्यक्ष श्री कल्याण पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी, संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू  गिरजेस शर्मा, केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजीव यादव, विधायक प्रतिनिधि अनन्त अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विभिन्न वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण व पत्रकारगण मौजूद थे।  
इनका भी हुआ लोकार्पण/भूमिपूजन
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री अन्तर सिंह आर्य ने कलेक्टर कार्यालय केम्पस में जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन का भूमिपूजन व नवीन कन्या षिक्षा परिसर जैतपुरा का भी भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्र मंत्री श्री विक्रम वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर तथा विषेष अतिथियों के रूप में विधायक धरमपुरी  कालुसिंह ठाकुर, विधायक सरदारपुर  वेलसिंह भूरिया, अध्यक्ष जिला पंचायत धार श्रीमती मालती-मोहन पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण मौजूद थे।  
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!