Homeचेतक टाइम्सराजोद - नंद के घर आंनद भयो जय हो नंदलाल की, से...

राजोद – नंद के घर आंनद भयो जय हो नंदलाल की, से धर्ममय हुआ नगर, नगर के प्रमुख मंदिरों से निकले आकर्षक झूले…

राजोद। देव उठनी ग्यारस पर नगर के प्रमुख मंदिरों से आकर्षक झूले निकाले गए। शुरुआत गांधी चौक से हुई जो नगर के मुख्य मार्ग होते निकली जहां पर सभी झुले एकत्रित हुए झांकियों की पूजा अर्चना रामबोला धाम के महंत श्री गणपत दास जी महाराज व  ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनीता-सुनील वसुनिया ने की।वही जगह जगह झुले का श्रद्धालु द्वारा पूजा-अर्चना कर केले,ककड़ी, फल, श्रीफल प्रसादी चढ़ाई गई। ढोल धमाके के साथ निकाले गए झूलोे के आगे आगे युवाओ द्वारा भजन कीर्तन किये हुए चल रहे थे। श्री राम बोला धाम ,आथमनावास स्थित श्री कृष्ण मंदिर,गोपालपुरा श्री कृष्ण मंदिर ,श्री रणछोड़ राय मंदिर,नरसिंह मंदिर,सेन समाज चारभुजा नाथ मंदिर के आकर्षक झूले निकाले। वही उगमनावास स्थित श्रीराम मंदिर व रानीखेड़ी स्थित जय माँ विश्वेशरी माता मंदिर की झांकी को ट्रेक्टर ट्राली में आकर्षक विधुत साज सज्जा कर सजाया गया था। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं श्री बालाजी हनुमान मंदिर की झांकी को जीप में निकला गया जीप को सजाया गया था। झूले झांकियां को कोटेश्वरी नदी पर पहुंचे जहाँ पर भगवान ठाकुर जी (श्री कृष्ण)को स्नान कराया व पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।पुनः झुले मंदिरो पर पहुंचे।

साजोद – लक्ष्मीनारायण मंदिर से  झांकी ढोल-धमाको के साथ शुरू हुई।युवा आगे गरबा खेल रहे थे व महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए झुले के साथ साथ चल रही थी ।झूला कोटेश्वरी नदी पर पहुंचा जहाँ पर भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई।नगरवासियों द्वारा प्रसादी बाटी गई।पुनः झूला मंदिर पर पहुँचा वहां भी आरती उतारी गई। बाल मंडली में खासा उत्साह देखा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!