Homeअपना शहरदसई - रोड़ निर्माण के दौरान पुल निर्माण नही होने पर ग़ुस्साए...

दसई – रोड़ निर्माण के दौरान पुल निर्माण नही होने पर ग़ुस्साए ग्रामीणों ने किया निर्माण कार्य बन्द…

नरेंद्र पँवार, दसई। मांगोद-कानवन मार्ग जिसकी लम्बाई 47 किलोमीटर है। मगर यह मार्ग पूर्व मे घटिया निर्माण के कारण निर्माण के दो वर्ष मे ही अपने आप पर आसुं बहाने लगा परिणाम पुरा मार्ग जर्जर हो चुका था । ग्रामीणो की काफी मांग के बाद दोबार शासन ने स्वीकृत किया । लेकिन आज फिर ग्रामीण इस मार्ग को लेकर परेशान नजर आ रहे है क्योकि दोनो ओर गटर नही बनने पर फिर यह मार्ग खराब हो सकता है। इसको लेकर सैकडो ग्रामीणो ने उपस्थित होकर  निर्माण कार्य को शुक्रवार को बंद करा दिया।
सरदारपूर तहसील का सबसे बडा गांव दसाई है  मांगोद-कानवन मार्ग पर दसाई मे संजय कालोनी शासकीय अस्तपाल से नीमचौक तक वर्तमान मे रणजीत  बिल्डकॉन द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को ग्रामीणो ने रोक दिया ।गौरतलब रहे कि दसाई के बस स्टेण्ड की पुलिया तथा रोड के दोनो साइट गटर निर्माण रोड की डीपीआर मे नही होने के कारण ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत स्तर पर एमपीआरडीसी विभाग के आलाअधिकारीयो तथा जिलाधीश ,तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी सहित अनेक अधिकारी को दोनो ओर गटर निर्माण को लेकर मांग पत्र देकर अवगत कराया। मगर इस ओर किसी का ध्यान नही गया परिणाम ग्रामीणो ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया । ग्रामीणो का कहना है कि बस स्टैण्ड पर बनी पुलिया काफी जर्जर अवस्था मे है  बारिश के समय मे कई बार पानी पुलिया से बह कर निकलता है साथ ही यह पुलिया भी काफी गलत बनी है ऐसे के कई बार घटना घट चुकी है। मगर विभाग का आज तक ध्यान नही गया है। इसलिये जब नवीन निर्माण कार्य चल रहा है तो मार्ग के दोनो ओर गटर निर्माण किया जावे और पुलिया भी नवीन बनाई जावे ताकि होने वाले हादसे से बचा जा सके।

दिया ज्ञापन – ग्राम पंचायत  द्वारा 05 सितम्बर मंगलवार सरपंच प्रेमाबाई बामनिया, पूर्व उपसंरपच नारायण मुकाति, विधायक प्रतिनिधि सुरेश पाटीदार,भाजपा नगरध्यक्ष मुकेश पटेल,राजेश भूत, सुरेश भूत रामकरण पटेल, सहित अनेक लोगो प्रतिनिधि मण्डल जिलाधीश से इस मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था। जिस पर जिलाधीश ने इस समस्या के समाधान के लिये दसाई आने का आश्वासन दिया था।        

इनका कहना है –
 बीके दूबे प्रोजेक्टर मेनेजर रणजीत  बिल्डकॉन :-ग्रामीणो ने आज अपनी समस्या को लेकर निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है। नाली निर्माण मे कोई परेशानी नही है ।पुलिया निर्माण काफी परेषानी आ रही है क्योकि पुलिया के यहॉ अतिक्रमण बना हुआ है यही पंचायत इस अतिक्रमण को हटाती है तो सारा काम आसान हो सकता है।

दिनेश पटेल उपसरपंच ग्राम पंचायत दसाई – ग्रामीणो की समस्या सही है क्योकि मार्ग के दोनो ओर यही पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से मार्ग पर पानी आता है  जिससे बारिश के समय काफी परेशानी आती है मार्ग के दोनो और गटर निर्माण हो जाता है तो समस्या का समाधान हो जावेगा वही पुलिया भी अतिआवश्यक है। ग्राम पंचायत अतिक्रमण हटाने को तैयार है यदी विभाग द्वारा लिखीत मे आवेदन प्राप्त हो जावे तो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!