Homeचेतक टाइम्सराजोद - स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन,...

राजोद – स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन, जिला पंचायत सीईओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं…

राजोद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को लाबरिया के समीप बोरदी कला में चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुचे जिला पंचायत सीईओ रविन्द्र चौधरी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी जिस पर ग्रामीणों ने मध्याहन भोजन, विधवा पेंशन, स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवन आदि समस्याएं बताई। सीईओ ने कहा कि खुले में शौच न करे, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम आवास का लक्ष्य 2022 तक पूरा करना है। सीईओ ने मंच से ही स्कूली बच्चों से मध्याह्न भोजन के बारे मे पूछा जिस पर स्कूली बच्चों ने बताया कि आज भोजन में दाल रोटी दी गयी थी हरी सब्जी नही दी गयी थी। जिस पर सीईओ ने कहा कि दाल के साथ एक हरी सब्जी देना चाहिये थी। सीईओ ने सरदारपुर जनपद सीईओ प्रभात कुमार द्विवेदी को निर्देश दिए कि इस समूह को तुरंत बंद कर गाव के समूह के माध्यम से भोजन दिया जाय। यहां पर किचन शेड भी बना हुआ है , भोजन यही बनाए। चौधरी ने कहा कि खेती किसानी में खासकर उद्यानिकी फसलो को लगाना चाहिए जिससे किसान भाइयों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा। वही सचिव हीरालाल ने बताया कि लाबरिया में 1367 शौचालय बनाना है इसमें बोरदिकला में 70 शौचालय बनाने का लक्ष्य है, 40 बन चुके हैं और 30 का कार्य प्रगति पर है।इस अवसर पर आर ई एस एसडीओ विनोद दोहरे, उपयंत्री राजेश परमार, पंचायत समन्वयक अशोक गरुड़, सरपंच नंदराम मेडा, उपसरपंच परमानंद दय्या, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हिम्मतसिंह राठौर, पूर्व सरपंच वागजी भाई, एएनएम सरोज शर्मा ग्राम पंचायत के पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!