Homeक्राइमराजगढ़ - अजाक पुलिस धार ने 9 लोगो के विरूद्ध दर्ज किया...

राजगढ़ – अजाक पुलिस धार ने 9 लोगो के विरूद्ध दर्ज किया प्रकरण, मामला 6 सितम्बर कि रात्री में दो पक्षों में हुए विवाद का…

राजगढ़। नगर में 6 सितम्बर को रात्री में दो पक्षों में विवाद हो गया था। एक पक्ष की तरफ से पुलिस ने 6 सितम्बर को ही प्रकरण दर्ज कर लिया था। वहीं दुसरे पक्ष ने 7 सितम्बर को थाने पर पहुंचकर आवेदन दिया था। प्रकरण दर्ज करवाने की मांग को लेकर वाल्मिकी समाज के कर्मचारीयों ने नगर में साफ – सफाई बंद कर हड़ताल भी कर दी थी। पुलिस थाना राजगढ़ पर वाल्मिकी समाज द्वारा दिए गए आवेदन की जांच कर अजाक थाना धार में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। अजाक पुलिस ने राजेश पिता शांतिलाल जैन, छगन राठौड़, भुपेन्द्र जैन, यश भण्डारी, सन्नी भण्डारी, योगश कमेड़िया, अमित कमेड़िया, धीरज गोराणा एवं अजय भगवती सभी निवासी राजगढ़ के विरूद्ध धारा 294, 506, 147, भादवि, 3(2)(V क), 3(1)(R), 3(1)(S) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया है।


अजाक पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया गया की पुलिस अधिक्षक महोदय धार द्वारा आवेदन जांच हेतु प्राप्त होने पर जांच के दौरान साक्षी किशोरनाथ पिता बिहारीलाल, चिन्कीबाई पति सुरज, मन्जुबाई पति विनोद, आर्यन पिता जिवनलाल जाति मेहतर निवासीयान राजगढ़ के कथन के आधार पर मामला दर्ज किया है। कथन में बताया गया की उक्त लोगो द्वारा 6 सितम्बर को आपस में व्यक्तीगत विवाद हो गया था। जिसमें समाज के नाबालिग बच्चें को मारा व नंगी-नंगी गालिया बकने लगे तथा मोहल्लें में पथराव, जाती सुचक शब्द तथा समाज के विरूद्ध नारेबाजी की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!