Homeअपना शहरदसई - मांगोद - कानवन टू लेन लगभग पूर्णता की ओर,...

दसई – मांगोद – कानवन टू लेन लगभग पूर्णता की ओर, लेकिन बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल…

 नरेंद्र पँवार, दसई।  मांगोद कानवन रोड जो कि हाल ही मे टू लेन मार्ग लगभग पूर्णता की ओर है।यह  कार्य इतना घटिया और अमानक बना है जिसको देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्य मे कितनी लापरवाही की गई है। रोड का जो भाग डामरीकरण किया गया है उस पर पानी की निकासी का भी ध्यान नहीं रखा गया है जिसके चलते सडक पर जगह जगह पानी भरा रहता है ऐसी स्थिति मे कभी भी कोई घटना-दूर्घटना हो सकती है। स्थानीय नीम चौक स्थित किसान ष्यामलाल पाटीदार ने बताया कि हमारे घर के सामने सडक पर हमेषा पानी भरा रहता है जिसके चलते मच्छरो की भरमार रहती है जिसके कारण रहवासी के बिमार होने का अंदेषा सदैव  बना रहता है।  जहां पुल व पुलिया बनी है उन के आसपास जो भराव किया गया है उसकी दबाई ठीक ढंग से नहीं किये जाने से आस पास की मिटटी भी बैठ गई है। वहीं पुलिया के पास गडडे हो गये है जो आये दिन दुर्घटना को आंमत्रित करते दिखाई देते है। हतीवल्ला पर बनी पूलिया का र्टन भी गलत होने के कारण कई बार वाहन चालक परेषान हो जाता है। अनियंत्रण के कारण इस पुलिया पर दो बार घटना भी हो चुकी है।
इनका कहना है।
मार्ग बनाने वाली कम्पनी को कई बार  पंचायत द्वारा अवगत किया गया है। मगर इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है वर्तमान मे नीम चौक पर पानी भरने की कई बार षिकायत मिली है।षिकायत को लेकर आलाअधिकारी को अवगत करा दिया गया है। -दिनेष पटेल उपसंरपच ग्राम पंचायत-

मार्ग बनाने वाली कम्पनी से बात कर समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जावेगा – प्रकाष परिहार तहसीलदार 

सरदारपुर


मार्ग का कार्य पूर्ण होने पर  व्ही षेप मे नाली का निर्माण किया जावेगा वही जो पुलिया गलत टर्न मे बनी  हुई है उसको देखकर क्या हो सकता है। मौके पर आ कर देखकर निराकारण किया जावेगा। – बीपी बोरासीया सम्भागीय प्रबन्ध 

 मार्ग का काम चल रहा है। पूर्ण होने के बाद पानी निकासी की व्यवस्थ्या की जावेगी –  रणजीत बिल्डकान के प्रोजेक्ट मेनेजर बीके दूबे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!