Homeअपना शहरदसई - बारिस थमने के बाद किसान वर्ग निकालने में लगे अपनी...

दसई – बारिस थमने के बाद किसान वर्ग निकालने में लगे अपनी फसल, बारिश के डर से किसान फसल सुखने का नही कर रहें है इंतजार…

नरेन्द्र पँवार, दसई। लगातार रिमझिम बारिस के बाद दो-तीन दिन से पानी नहीं गिरने से किसान वर्ग अपनी पकी हुई फसल को निकालने मे लग गया है। यद्यपि अभी भी बादलो भरा मौसम साफ नहीं हुआ है उसके बावजूद पानी गिर जाने से पकी हुई फसल सडने के डर से किसान वर्ग अपनी फसल को काटकर हाथो हाथ थ्रेषर मषीन से गहाई करने मे लग गया है। बरसात कम होने से तालाबो एवं कुओ का जल स्तर नहीं बन पाया है। इस कारण किसान अपनी रबी की फसल नहीं आने की संभावना के चलते वह अपनी इस पकी पकाई फसल को हर हाल मे निकाल कर उसे अपने घर मे सुरक्षित कर लेना चाहता है। पदमपुरा के किसान दिलिप मारू ने बताया कि अभी फसल पूरी तरह से सुख नहीं पाई है लेकिन यदि फसल के सुखने का इंतजार करें तो बरसात हो जाने से फसल पुरी तरह सड कर बरबाद होने का डर है। इसलिये कम सुखी होने के बाद भी सोयाबीन की थ्रेषिंग करना मजबूरी है। किसान वैभव मारू ने बताया कि सोयाबीन काटने के बाद उसे तीन चार दिन खेत खलिहान मे सुखाने के बाद थ्रेषन मे निकाला जाता है। बिना सुखाये सीधे थे्रषिगं करने से ट्रेक्टर पर अतिरिक्त लोड आता है जिससे डिजल की खपत अंिधक होगी लेकिन फिर भी हम जल्दी से जल्दी अपनी फसल की थ्रेषिंग कर निकाल लेना चाहते है। वहीं बरसात रूक जाने के बाद किसानो की फसल एकदम आने से मजदूरों की बन आई है किसान मजदुरो के लिये भटक रहे है तथा जो मिले उसे मुह मांगे दाम मे अपने खेत पर ले जारहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!