Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - सरदारपुर मे देर रात्रि तक मच रही गरबो की धूम,...

सरदारपुर – सरदारपुर मे देर रात्रि तक मच रही गरबो की धूम, गरबा प्रतियोगिता मे दी जा रही है मनमोहक प्रस्तुतिया, 27 सितम्बर को आएगी दिया और बाती की कलाकार छवि…

सरदारपुर। नगर मे नवरात्रि पर्व को लेकर चारो और उत्साह एवं उमंग का माहौल बना हुआ है। अल सुबह से देर रात तक मंदिरो मे भक्तो का ताता लग रहा है गरबा पाण्डालो मे रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा के बीच गरबो की धुम मची हुई है। प्राचीन माताजी मंदिर प्रांगण मे श्री युवा नवदुर्गा उत्सव समिति एवं बस स्टैण्ड पर आर्दा नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन जनप्रतिनिधीयो, समाजसेवी, शासकीय अधिकारीयो द्वारा आरती उतारकार माता की भक्ति की जा रही है।  माताजी मंदिर प्रांगण मे दिनांक 21 सितम्बर से  भव्य गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है गरबा प्रतियोगिता के प्रभारी सुनील गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण मे नवदुर्गा गरबा मण्डल, रिध्दी सिध्दी इंटरनेलन स्कुल राजगढ, माताजी गरबा मण्डल, जय मॉ अंबे गु्रप, मॉ कात्यायनी गरबा मण्डल, री डांस एकेडमी सरदारपुर-राजगढ, नटरज ग्रुप, सिध्दी सांई एकेडमी, न्यु टेलेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कुल राजगढ, जय मातादी गरबा मण्डल, कालिका गरबा मण्डल आदि गरबा मण्डलो द्वारा मनमोहक प्रस्तुतीया दी गई जिसमे से निर्णायको द्वारा नवदुर्गा मण्डल, रिध्दी सिध्दी गरबा मण्डल, मॉ कात्यायनी गरबा मण्डल, री डांस एकेडमी, नटरज ग्रुप, सिध्दी सांई एकेडमी, जय मातादी गरबा मण्डल, न्यु टेलेण्ट राजगढ का अगले दोर के लिए चयन किया। दिनांक 25 सितम्बर को द्वितीय चरण मे रिध्दी सिध्दी गरबा ग्रुप, नटराज ग्रुप, जय अंबे गरबा मण्डल, नवदुर्गा गरबा मण्डल द्वारा सुन्दर प्रस्तुतीया दी गई जिसमे से निर्णायको द्वारा रिध्दी सिध्दी गरबा ग्रुप राजगढ एवं नटराज ग्रुप को सेमीफाईनल के लिए चयनीत किया।

आज रात्रि में क्वार्टर फाइनल में रिडान्स एकेडमी सरदारपुर-राजगढ़, सिद्धि साई एकेडमी, माँ कात्यायनी गरबा ग्रुप, न्यू टेलेन्ट हायर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी!
समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार 31000 रूपये शक्ति गु्रप सरदारपुर द्वारा, द्वितीय पुरूस्कार 21000 रूपये वरिष्ठ अभिभाषक बीजे उपाध्याय, तृतीय पुरूस्कार 11000 रूपये याराणा गु्रप राजगढ द्वारा दिया जाएगा वही गरबा प्रतियोगिता मे भाग ले रही सभी टीमो को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किए जाएगे। समिति के दिनेश कमेडिया एवम राकेश शर्मा ने बताया कि माता नवमी के दिन विशाल कन्या भोज का आयोजन का किया जाएगा वही माता नवमी की रात्रि मे माताजी का स्वांग निकाला जाएगा।
आदर्श नवदुर्गा उत्सव समिति के बलराम यादव ने बताया कि दिनांक 27 सितम्बर को गरबा महोत्सव में दिया और बाती की कलाकार छवी(सहरिश अली) शामिल होगी!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!