Homeअपना शहरराजगढ़ - नवरात्री महोत्सव, देर रात्री तक चल रहे गरबे, माताजी मंदिर...

राजगढ़ – नवरात्री महोत्सव, देर रात्री तक चल रहे गरबे, माताजी मंदिर पर शिवांश परिवार ने लिया आरती का लाभ, मार्केटिंग सोसायटी पहुंच रहें सैकड़ो श्रद्धालु…

राजगढ़। नगर में नवरात्री महोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गणपती अम्बिका युवा मंच द्वारा पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर भव्य रूप से नवरात्री महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वही नगर की मार्केटींग सोसायटी में श्री राज राजेश्वरी उत्सव समिति द्वारा नवरात्री महोत्सव मनाया जा रहा है।
श्री गणपति अम्बिका युवा मंच द्वारा प.पू. गुरूदेव ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज ने सानिध्य में नवरात्री महोत्सव मनाया जा रहा है। नवरात्री महोत्सव में आरती के पूर्व सभी श्रद्धालुओं को बेटी बचाने का संकल्प दिलवाया जा रहा है। आयोजन में कल नगर की धार्मिक संस्था शिवांश परिवार द्वारा आरती का लाभ लिया गया। इस दौरान ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज ने कहा कि शिवांश भगवान शिव का अंश है। समुद्र मंथन में जो हलाहल विष निकला था उसे भगवान भोलेनाथ ने ग्रहण किया था। और उनका कंठ निला हो गया था इसी तरह शिवांश परिवार ने निला वस्त्र धारण किया है। शिवांश परिवार में नगर की युवा पिढ़ी है जो सदैव धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रसर रहती है। वहीं कल मंगलवार को राजू सिरवी रतनपुरा, भवरसिंह बारोड़ राजगढ़, रत्न मोहन क्रेशर अरूण शर्मा, शंखेश्वर ट्रेडर्स एवं सागर हार्डवेयर राजगढ़, एमआर परिवार राजगढ़ एवं राजेन्द्र आशीर्वाद काॅलोनी द्वारा आरती का लाभ लिया गया। आयोजन में श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के सभी सदस्य सक्रियता से व्यवस्थाओं में जुटे हुए है।

वहीं मार्केटींग सोसायटी में श्री राज राजेश्वरी उत्सव समिति द्वारा समिति के संरक्षक सुरेश तातेड़ के मार्गदर्शन में नवरात्री महोत्सव मनाया जा रहा है। आयोजन में आसपास के सैकड़ा गांवो के ग्रामीण पहुंच रहें है।  आयोजन में  कल संघ के समरसता प्रमुख प्रमोद झा शामिल हुए। वहीं कल मंगलवार को दिनेश पंवार परिवार द्वारा आरती का लाभ लिया गया। एवं नौ दिनों तक चल रहें हवन में आज सोनू शर्मा एवं अप्पी जैन द्वारा आहुतियां दी गई। आयोजन में श्री राज राजेश्वरी उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी जुटे हुए है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!