Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - पंडित श्री सुरेशानंद जी महाराज के मधुर शब्दों एंव अमृत...

पेटलावद – पंडित श्री सुरेशानंद जी महाराज के मधुर शब्दों एंव अमृत वाणी की हुई बरसात, अंध विश्वास एवं कुरीतियों से दूर रहने की दी सलाह…

गोपाल राठौड़, पेटलावद। आज चौथे दिन ग्राम बावडी तहसील पेटलावद  मे पंडित श्री सुरेशानंद जी महाराज जिला पाली (राजस्थान)ने मधुर शब्दों एंव अमृत वाणी की बरसात हुई,आज कथा के प्रारम्भ मे,गुरू देव की कृपा से समाज सेवी श्री एन.एस.गेहलोत एंव जिला पंचायत सदस्य श्री मति कलावती गेहलोत दम्पति को भगवान कृष्ण गोपाल की आरती का गरिमामय अवसर प्राप्त हुवा ,गुरू देव ने मधुर वाणी के माध्यम से भक्तगणो का मन मोह लिया,भक्त ओर भगवान महिमा मे भक्तगण  झुम उठे ,गूरुदेव ने भगवान प्रेचेदा के दशवे पुत्र जगतगुरू,महान ग्रन्थ रामायण के रचियता वालिया‘ भिल (महर्षि वाल्मीकि )के जिवन काल व तपस्या पर भी प्रवचन दिये,साथ ही विशेषकर आदिवासी समुदाय मे व्याप्त कुरितियो दहेज प्रथा,नशा मुक्ति ,मृत्यु भोज आदि से छुटकारा पा कर भक्ति भाव से मानव जिवन ही भगवान की सच्ची भक्ति है .सान्सारिक जिवन मे मानव मात्र को कई प्रकार की भ्रामक व अंध विश्वास पर से सावधान रहने की सलाह दी।

 श्री मद् भागवत गिता ज्ञान गंगा मे भगवान श्री राम मर्यादा पुरूषोत्तम की लीला पर प्रकाश डाला,श्री गोपाल कृष्ण भक्त गुरू श्री सुरेशानंद जी महाराज ने ब्रह्म वाणी पर वाचन किया,इसके पुर्व सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र की स्वयं भगवान द्वारा कठिन परिक्षा का परिदृश्य आलोकित किया,जिसमें राजा सफल हुवे,अंतःभगवान को उसका परिवार,राजपाट,धन दोलत,सेना सहित सुपुर्द करना पडा अन्त मे जजमानो द्वारा आरती कर प्रसादी वितरण की गई कथा मे संगीत तथा ध्वनी स्वर समरथ  भाबर एंव  भंवरलाल  भुरिया तथा  राधेश्याम  भुरिया ने दिया .कथा मे उज्जेन से पधारे वेदाचार्य कृष्णाकान्त जी शर्मा एंव कर्मकांड राजेश जी शर्मा आचार्य जी भी उपस्थित थेआयोजन, भरत भाई एंव समस्त परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा हे। उक्त जानकारी संयोजक एंव व्यवस्थापक एनएस गेहलोत पेटलावद ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!