Homeचेतक टाइम्सपेटलवाद - शरद पूर्णिमा पर सजी सुमधुर गरबो की महफ़िल, आकर्षक परिधान...

पेटलवाद – शरद पूर्णिमा पर सजी सुमधुर गरबो की महफ़िल, आकर्षक परिधान में एक से बढ़कर एक दी गई प्रस्तुतियां…

गोपाल राठौड़, पेटलावद। पुनम की रात हे माता आज थाने अणो हैं… जैसे सुमधुर गरबो पर आकर्षक परिधानों के बीच शरद पूर्णिमा की रात ऐसी छटा बिखरी मानो दिन रात में कोई अंतर नजर नही आ रहा था। प्राचीन अम्बिका माता मंदिर पर चल रहे गरबो की मन मोहक प्रस्तुति से हर कोई अभिभूत था। सुर व ताल के बीच मात्र शक्ति के साथ छोटी बालिकाओं के द्वारा विभिन्न स्वरूपो में कोई राधा कृष्ण तो शिव पार्वती के रूप में शानदार प्रस्तुति से हर किसी का मनमोह लिया। जिसे शारद पूणिमा की रात यादगार बन गयी। चांदनी रात कब भोर में बदल गयी न तो गरबा खेलने वालो के पैर थमे और न ही देखने वालों की आँखे।

रंगोली रही आकर्षण का केंद्र –
विभिन रंगों से सजी रंगोली में फूल पत्ती का जो अनूठा श्रंगार किया था जिसे देख कर हर कोई अचंभित था। वही बरसो पुरानी परम्पराओ का निर्वहन करते हुऐ सोनी परिवार के रमेशचंद्र सोनी के द्वारा अपनी माता सम्पतबाई  की स्मृति में पुरुस्कार वितरण किये गए। इस मौके पर एक क्विंटल ग्यारा किलो दूध प्रसादी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुजारी विथल वैरागी न.प. के पूर्व  उपध्यक्ष आजाद गुगलिया, ओम सोनी, बाबूलाल सोलंकी, अशोक गुगलिया शंकरलाल सोनी का विशेष योगदान रहा। तथा पंद्रहा दिनों तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेठिया परिवार के बंटी सेठिया , प्रीतम सेठिया ,कमल चङोदिया , विमल चङोदिया ,मोहित ,रवि लोढ़ा ,रवि सौलंकी और नवदीप गुगलिया का सहरानीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!