Homeअपना शहरसरदारपुर - मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बोरी बंधान कार्यक्रम...

सरदारपुर – मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बोरी बंधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

सरदारपुर। ग्राम पंचायत खाकेडी मे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अऩ्तर्गत बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्यवयक कमल मेडा, परार्मशदाता विरेन्द्र रानावत, विकाश मारू कमलेश भरावदा की उपस्थिति व मार्गदर्शन में बोरी बांध बनाया गया। सामाजीक कार्यक्रता अर्जुन हाडा ने बताया की नदी अभियान की इस मुहिम मे अनेक समाजसेवी संस्था व  आम नागरिक हिस्सा ले रहे हे। क्योकि जल नही तो कल नही जल को हमे बचाना हे ओर दुशित होने व व्यर्थ खर्च से भी बचाना हे। इसी के उद्देश्य से बोरी बांध बनाया गया। इस दौरान बीएसडब्ल्यू के छात्र रोसन पटेल, बाबुलाल, माया चौहान, निर्मला परमार, पांचु वसुनिया, महेश डाडिया, जितेन्द पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, मनिष सिसोदीया, संगिता वर्मा, लोकेश करोडीवाल, संदीप हाडा आदी के छात्र छात्राओ ने भाग लिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!