Homeचेतक टाइम्सदीपावली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था की दृष्टि से धार जिले में...

दीपावली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था की दृष्टि से धार जिले में अधिकारियों को सौपे दायित्व…

धार। कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पर्व मनाया जावेगा। उक्त त्यौहार के दौरान काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इस अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखे की दृष्टि से कलेक्टर श्री षुक्ला ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी 19 अक्टूबर 2017 तक विभिन्न स्थानों पर लगाई गई है। इस हेतु जिले के प्रभारी अधिकारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रविन्द्र चौधरी, अपर कलेक्टर श्री डी.के. नागेन्द्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया रहेंगे। इनके सहायतार्थ के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी धार सुश्री भव्या मित्तल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनावर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुक्षी श्री रिषव गुप्ता, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरदारपुर श्री शंकरलाल सिंगाडे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बदनावर श्री विजय मण्डलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अजयसिंह, जिला सैनानी होमगार्ड श्री विनोद बौरासी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री आनन्द तिवारी, थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्रसिंह जादौन, श्री सुबोध क्षेत्रिय, श्री संतोष भारती, श्रीमती सुनीता मण्डलाई, श्रीमती गीता सोलंकी रहेगे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने उक्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने तथा समय-समय पर स्थिति से अवगत कराने के लिए निर्देश दिए है। साथ ही व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहेगे। जिनके सहायतार्थ संबंधित तहसीलदार एवं थाना प्रभारी रहेगे। अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आवश्यकता अनुसार व्यवस्था लगाना सुनिश्चित करेगे। सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक दण्डाधिकारी, सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना की जानकारी तथा कानून व्यवस्था की स्थिति में त्वरित माध्यम से पुलिस कन्ट्रोल रूम, अपर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर को समय-समय पर अवगत कराते रहेगे तथा सूचना देने के लिए त्वरित माध्यम का उपयोग करेगे और चलायमान दूरभाष से सतत सम्पर्क में रहेगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!