Homeचेतक टाइम्स20 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी, मामला सीएम...

20 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी, मामला सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण न करने का…

धार। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. चौधरी ने सीएम हेल्पलाईन षिकायतों का निराकरण समय सीमा में न करने से षिकायते लेवल-4 पर दर्ज होने के कारण 20 ग्राम पंचायतों के सचिवों का कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इनमें जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत दसाई के सचिव शेलेन्द्र तिवारी, बरमण्डल के  महेष, बरमखेडी के  रामसिंह बगडावत, जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत एकलदुना दिग्ठान के सचिव  रामलाल, महाराजखेडी के सचिव, नाईबरोदा के सचिव  गौरीषंकर, दिग्ठान के  जगदीष भाभर, जनपद पंचायत उमरबन की ग्राम पंचायत मिर्जापुर के सचिव  राजाराम, अमलाठा की कु. आरती ग्वाले, पिपल्यामोटा के सचिव, जनपद पंचायत बदनावर की ग्राम पंचायत पंचकवास के सचिव, नौगावखुर्द के सचिव  अरावली, छायन के सचिव, करणपुरा के सचिव, धारसीखेडा के सचिव  नारायण मुनिया, जनपद पंचायत मनावर की ग्राम पंचायत निगरनी के सचिव  खेतसिंह मौरे, सहायक सचिव  राकेष राठौर, जनपद पंचायत धार की ग्राम पंचायत अनारद के सचिव रणजीत रघुवंषी तथा जनपद पंचायत गंधवानी की ग्राम पंचायत देदली के सचिव षामिल है। सीईओ श्री चौधरी ने बताया कि उक्त सचिवों द्वारा सीएम हेल्पलाईन की षिकायतों का समय सीमा में निराकरण नही करने, ग्राम पंचायतों में नही आने, ग्रामीणजनों को हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी नही दिए जाने इत्यादि अपने कर्तव्यों का निवर्हन नही करने जैसी लापरवाही एवं उदासीनता करती गई है। इस संबंध में संबंधितों को अपना प्रतिउत्तर 25 अक्टूबर को समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देषित किया है, अन्यथा प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!