Homeअपना शहरसरदारपुर - वन विभाग ने वनोपज के अवैध परिवहन करते ट्रक...

सरदारपुर – वन विभाग ने वनोपज के अवैध परिवहन करते ट्रक को पकडा, लंबे समय से हो रही थी सफेद पत्थरो की तस्करी, पुछताछ मे हो सकता है बड़े रैकेट का पर्दाफाश…

सरदारपुर। वन परिक्षैत्र उपमंडल सरदारपुर की टीम के द्वारा बिती रात्रि मे 2 बजे के लगभग बीट क्रमांक 392 भोपावर दक्षिण मे सफेद पत्थरो से भरे एक ट्रक एंव दो आरोपियो का पकडा।  न विभाग के एसडीओ राकेश डामोर ने जानकारी देते हुये बताया की कुछ दिनो से सुचना मिल रही थी की वन क्षैत्र से वनोपज का अवैध परिवहन किया जा रहा है। टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही थी। कल रात्री मे भी इसी प्रकार की सुचना मिलने पर टीम  द्वारा बीट क्रमांक 392 भोपावर दक्षिण से ट्रक क्रमांक जीजे 09 एवी  6318  जिसमे सफेद पत्थर भरे हुये थे। को पकडा एंव मौके से वाहन के चालक अभिषेक निवासी इंदौर एंव क्लीनर राजा पिता चंदरसिंह को भी पकडा। श्री डामारे ने बताया की पकडे गये लोगो से पुछताछ की जा रही है। वन विभाग ने भारतीय वन विभाग की अधिनियम 1927 की धारा  मे प्रकरण दर्ज किया। उल्लेखनीय है की पुर्व मे भी इसी प्रकार वनोपज का अवैध परिवहन करते हुये एक ट्रक पकडाया था। वन अधिकारी पकडाये दोनो लोगो से पुछताछ कर रहे है। बताया जा रहा है की वनोपज के अवैध परिवहन के इस धंधे मे बडे रैकट का हाथ है। 

कार्यवाही धार डीएफओ  वाईपी सिंह के मार्गदर्शन मे उप वनमंडल अधिकारी  राकेश कुमार डामोर,वन परिक्षैत्र अधिकारी सरदारसिंह चैहान,परिक्षैत्र सहायक अधिकारी कमलेश प्रसाद मिश्रा,डिप्टी रेंजर सरदारसिंह वास्केल,बीट गार्ड, वनरक्षक अनिल कटारा,मगन मेडा,निरज सोनी,बहादुर रणदा आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!