Homeअपना शहरराजगढ़ - मानस स्कुल में बाल मेला संपन्न, आयोजन में सर्वाधिक लोकप्रिय...

राजगढ़ – मानस स्कुल में बाल मेला संपन्न, आयोजन में सर्वाधिक लोकप्रिय रहा हाॅन्टेड हाऊस…

राजगढ़। नगर की मानस कान्वेंट हायरसैकण्डरी स्कूल में बाल दिवस के तत्वाधान में चिल्ड्रन कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनभर खाद्य सामग्री के स्टाॅल्स के अलावा गेम्स झोन्स भी बगाए गए थे। मानस का हाॅन्टेड हाऊस सर्वाधिक लोकप्रिय रहा। मानस स्कुल ने थ्रीडी शो का भी आयोजन किया जिसका मजा छोटे बच्चों ने ज्यादा लिया। स्वनिर्मित हाॅन्टेड हाऊस का मजा सैंकड़ों लोगों ने लिया और मन्स्वीयन्स के प्रयासों एवं भूतों के विभत्स प्रदर्षन से बच्चे तो क्या वयस्क भी डर गए। कार्यक्रम का प्रारंभ सहजयोग मेडिटेशन के साथ हुआ। मेले में अड़तालिस हजार नौ सो पचपन रुपये का रेव्हेन्यु कलेक्षन रहा। कार्यक्रम में डाॅ सुमित जैन, श्रीमती नवनिधी जैन, विक्रम ठाकुर, अनिल माहेश्वरी, जाधव, बाबूलाल माण्डोत, प्रकाश माण्डोत आदि उपस्थित थे। खाद्य सामग्री के स्टालों का प्रबंधन विद्यार्थीयों ने शिक्षकों के साथ सीमा जैन,  चित्रांगिनी सिंह राठौर एवं प्रतिक्षा माहेश्वरी की टीम के निर्देषन में हुआ। थ्री डी शो का प्रबंधन  अक्षत चैकसे, अभिषेक जैन ने किया। हाॅन्टेड हाऊस के भूतों का मार्गदर्षन चर्चित भण्डारी, नितिन सतपुड़ा, चंद्रपालसिंह राठौर एवं आदित्य जैन ने किया। वहीं इसके तकनीकी पक्षों का समन्वयन अनिल पड़ियार ने किया। हाॅन्टेड हाऊस की परिकल्पना प्राचार्य  सुशील कुमार जैन ने की। संपूर्ण व्यवस्था का लेखा संधारण का कार्य अक्षय जैन ने किया। यह जानकारी विद्यालय की प्रथम विद्यार्थी मोनिका काग ने दी मानस के राष्ट्रपति होने के नाते मंत्रीपरिषद में अविश्वास के चलते हाल ही में उन्होंने अपने अधिकारों को प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति शासन भी लागू कर दिया है। उक्त जानकारी माया सेन ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!