Homeचेतक टाइम्स7वें वेतनमान के अनुसार मिलेगा कर्मचारियों को नवंबर माह का वेतन...

7वें वेतनमान के अनुसार मिलेगा कर्मचारियों को नवंबर माह का वेतन…

धार। जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती भगवती काग ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यरत शत प्रतिशत कमर्चारियों का आईएफएमआईएस 7वें वेतनमान में वेतन निर्धारित कर वेतन का भुगतान करना है। इस संबध में कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि नवम्बर माह का वेतन सातवें वेतनमान से ही आहरित किया जाए। किसी भी अधिकारी का वेतन अब छठे वेतनमान के हिसाब से आहरित नही होगा। जो भी डीडीओ सातवें वेतनमान से वेतन आहरण नही करेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी आहरण संवितरण अधिकारी को सातवें वेतनमान मे वेतन निर्धारण की प्रविष्टि सेवा पुस्तिका में कर अभिलेख तैयार करने के भी निर्देश दिए। माह नवम्बर 2017 के वेतन पत्रक कोषालय को भेजने से पूर्व उक्त कार्य पूर्ण कर वेतन पत्रकों पर इस आशय का प्रमाण पत्र अंकित करें कि जिन कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जा रहा है। उनका वेतन निर्धारण सातवें वेतनमान में कर लिया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!