Homeचेतक टाइम्सधार कलेक्टर ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप...

धार कलेक्टर ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियोे के मध्य किया कार्य विभाजन…

धार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री श्रीमन् शुक्ला ने धार जिले की 9 नगरीय निकायों नगरपालिका धार, पीथमपुर, मनावर एवं नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, डही, सरदारपुर एवं राजगढ़ के आम निर्वाचन 2017 एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) सुचारू रूप से सम्पन्न किए जाने हेतु जिला स्तर पर अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिन अधिकारियो के मध्य कार्य विभाजन किया है उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  आर.के. चौधरी को मेनपावर मेनेजमेंट व आदर्ष आचरण संहिता का परिपालन, अपर कलेक्टर  डी.के. नागेन्द्र को कानुन व्यवस्था, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती भगवती काग, जिला सूचना अधिकारी  विनय नामदेव को आयोग के निर्देषानुसार ई.व्ही.एम. मेनेजमेंट, बैलेट पेपर, मतपत्र, डमी बैलेट मतपत्र, कम्यूट्राईजेषन, जिला सत्कार अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल व अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  शैलेन्द्र निगम को निर्वाचन कार्य में उपयोग हेतु परिवहन व्यवस्था, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्रसिंह चौहान को निर्वाचन से संबंधित सामग्री व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान आदि का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह अन्य अधिकारियों को भी निर्वाचन संबंधी अलग-अलग दायित्व सौपे गए है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!