Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - लाटरी के नाम पर मजदूर परिवार से 10 हजार रूपए...

पेटलावद – लाटरी के नाम पर मजदूर परिवार से 10 हजार रूपए की ठगी, पुलिस थाने पर दर्ज करवाई रिपोर्ट…

गोपाल राठौड़,पेटलावद। मोबाईल पर ठगी के मामले कई सामने आ रहे है किंतु फिर भी कई लोग इस प्रकार की ठगी के शिकार हो रहे है.ठगी करने वाले नए नए लोगों को अपना शिकार बनाते है. जिसमें एक माह पूर्व पेटलावद क्षेत्र के ग्राम गोठानिया का एक मजदूर युवक भी झांसे में आ गया और ठगने वाले के अकाउंट में 10 हजार रूपए तथा 15 रूपए का मोबाईल बेलेंस डलवा दिया।
घटना के अनुसार ग्राम गोठानिया निवासी महेश चंद्र हरचंद्र सिंगाड़ को 1 नंवबर के लगभग मोबाईल पर  एक फ़ोन आया जिसने उन्हें लाटरी खुलने की सूचना दी तथा लाटरी के 1लाख रूपए प्राप्त करने के लिए एक अकाउंट नंबर देकर उसमें 10 हजार 400 रूपए जमा करने को कहा. जिस पर 3 नवंबर को महेश ने कन्हैयालाल नामक व्यक्ति के अकाउंट में पैसे जमा किए. तथा इसके बाद लगातार ठग का फोन आता रहा. वह महेश से एटीएम पीन कोड मांगने लगा.किंतु महेश के पास एटीएम नहीं था. जिस पर उसे एटीएम बनाने को कहते हुए टाला गया.लगातार एक माह से महेश परेशान हो रहा है. जो 10 हजार रूपए उसने खाते में जमा किए वह भी वह मालवा से मजदूरी कर लाया तथा और उससे इस प्रकार ठग लिए गए. जिस कारण से पूरा परिवार चिंतित है. इस संबंध में महेश ने रायपुरिया थाने में भी रिपोर्ट भी दर्ज भी करवाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!