Homeअपना शहरसरदारपुर - कल होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन, आपसी समझौते से...

सरदारपुर – कल होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन, आपसी समझौते से प्रकरणों का किया जायेगा निराकरण, लोक अदालत हेतु खण्डपीठ गठित…

सरदारपुर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के अध्यक्ष डाॅ. श्री जेसी सुनहरे के मार्गदर्शन में सरदारपुर तहसील में भी कल दिनांक 9 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का विधिवत् शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे न्यायालय परिसर सरदारपुर में किया जायेगा। तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सरदारपुर न्यायालय हेतु 5 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिसमें अपर जिला न्यायाधीश श्री अनीष कुमार मिश्रा की खण्डपीठ क्रमांक -13 तथा श्री अतुल खण्डेलवाल की खण्डपीठ क्रमांक -14 है। व्यवहार न्यायाधीशगण श्री सूर्यप्रकाश शर्मा की खण्डपीठ क्रमांक -15, श्री श्रीकृष्णा डागलिया की खण्डपीठ क्रमांक-16 तथा श्रीमती विधि डागलिया की खण्डपीठ  क्रमांक – 17 गठित की गई है। विभिन्न खण्डपीठों में विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये है। खण्डपीठ क्रमांक -13 में 2017, खण्डपीठ क्रमांक -14 में 369, खण्डपीठ क्रमांक -15 में 551, खण्डपीठ क्रमांक -16 में 293 तथा खण्डपीठ क्रमांक -17 में राजीनामा योग्य 747 प्रकरण रखे गये है। नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामे के आधार पर होने वाले शमन् योग्य आपराधिक प्रकरण, विद्युत चोरी पर आधारित फौजदारी प्रकरण, श्रम अधिनियम के अधीन आने वाले प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, हिन्दु विवाह अधिनियम के अधिन आने वाले प्रकरण, राजस्व न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकरण आदि से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरण तथा न्यायालय में प्रयुक्त किये जाने योग्य उक्त प्रकृति के अन्य (प्री – लिटिगेशन) प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
श्री मिश्रा द्वारा अधिवक्तागण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया गया कि लोक अदालत से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में अपने पक्षकारगण को अवगत करायें। ताकि अधिक से अधिक लोग लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण कर सकें एवं देय कोर्ट फीस नियमानुसार वापस प्राप्त करें। श्री मिश्रा द्वारा आमजन से लोक अदालत में मिलने वानी जलक, सम्पत्ति कर एवं विभिन्न विद्युत मामलों में मिलने वाली आदेशित छूट प्राप्त कर लाभ उठाने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!