Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - एसीओ ने ली तीन कलस्टरो की बैठक, निर्माण कार्यो की...

सरदारपुर – एसीओ ने ली तीन कलस्टरो की बैठक, निर्माण कार्यो की समीक्षा की, पीएम आवास एवं शौचालय निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

सरदारपुर। जिला पंचायत एसीओ व जनपद पंचायत सरदारपुर प्रभारी सीईओ संजय तिवारी का रूख इन दिनो सख्त दिखाई दे रहा है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का समय पर क्रियान्वयन हो इसे लेकर श्री तिवारी कलस्टरो की बैठक लेकर पंचायतो के सचिव व रोजगार सहायको को सख्त हिदायत दे रहे है। शुक्रवार को भी कार्य मे घोर लापरवाही बरतने पर बरमंडल पंचायत के रोजगार सहायक की सेवा समाप्ती के साथ ही महापुरा पंचायत के सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय तिवारी ने शुक्रवार को जनपद पंचायत के सभागृह मे जौलाना एंव गोलपुरा कलस्टर की पंचायतो के सचिवो एंव रोजगार सहायको की बैठक लेकर पीएम आवास एंव स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की। जहा पर कार्य की प्रगति दिखी उन्हे प्रोत्साहीत किया लेकीन जिस पंचायत मे धिमी कार्य गति मिली उन्हे कार्य गति मे तेजी लाने की सख्त हिदायत दी। इसी प्रकार दत्तीगांव कलस्टर की बैठक ग्राम पंचायत करनावद  मे ली। यहा पर भी पीएम आवास एंव स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गई। पीएम आवास मे कार्यगति संतोषजनक नही मिलने पर महापुरा पंचायत के सचिव,रोजगार सहायक एंव सरंपच को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया।  वही ग्राम पंचायत बरमंडल के रोजगार सहायक सुभाष मारू के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना में घोर लापरवाही, अधिकारी की चेतावनी के बाद भी कार्य नही करने पर सेवा समाप्त के आदेश जारी किए। बैठक मे जिला को आरडीनेटर गणेश सेन आरईएस, एसडीओ विनोद दोहरे, ब्लाक संमन्वयक, कैलाश कन्नौज, नितीन जोशी, उपयंत्री महेन्द्र भोयर,राजेश परमार, पंचायत समन्वयक अधिकारी अशोक गरूड, बीआर जाटव आदि उपस्थित थे।  वही श्री तिवारी ने कुशलपुरा एंव पटलावदिया पंचायत मे पीएम आवास एंव शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण कर धिमी कार्य प्रगति पर अंसतोष जाहीर कर निर्माण कार्यो को तेजी से पुर्ण करने की हिदायत दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!