Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - नागरजी की कथा हेतु बैठक आयोजित कर समितीयो का किया...

सरदारपुर – नागरजी की कथा हेतु बैठक आयोजित कर समितीयो का किया गठन, कथास्थल पर प्रारंभ हुई तैयारिया

सरदारपुर। माॅ सरस्वती के वरद पुत्र एवं मालवा माटी के संत श्री कमलकिषोर नागर के मुखारविंद से सरदारपुर नगर मे दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2018 तक धर्म की गंगा बहेगी। भागवत कथा के लाभाथी भागीरथ बाकरेचा(लाबरिया वाले) ने बताया कि दिनांक 17 दिसम्बर की रात्रि मे मारू-कुमावत समाज धर्मशाला सरदारपुर मे क्षैत्र की जनता एवं धार्मिक, सामाजिक संगठनो की एक आवश्य क बैठक रखी गई जिसमे आयोजन की रूपरेखा तैयार कर भोजन व्यवस्था समिति, पेयजल व्यवस्था, वाहन पार्किग व्यवस्था, पाण्डाल व्यवस्था, विघुत व्यवस्था आदि समितियो का गठन किया गया। बैठक मे पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल, संजय बघेल, मनीष श्रीवास्तव, हेमराज पटवारी, विजय शर्मा, रामचन्द्र करोडिवाल, जगन्नाथ मालवीया, रामचन्दर सालेचा, मांगीलाल वागडी, रूगनाथ मारू, नारायण दय्या, रामेश्वर दय्या, झमकलाल चौधरी आदि धर्मप्रेमी जनता उपस्थित थी।

वही दुसरी तरफ भागवत कथा स्थल नृसिंह धाम कालोनी इन्दौर अहमदाबाद मार्ग पर भी मैदान को समतल कर तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है कुछ ही दिनो मे टेन्ट लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। श्री मद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ समिति द्वारा क्षैत्र की जनता से आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!