Homeअपना शहरसरदारपुर - हिंदुसंघठन, विश्वहिंदू परिषद एवं गौरक्षा सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन,...

सरदारपुर – हिंदुसंघठन, विश्वहिंदू परिषद एवं गौरक्षा सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन, 21 से 23 दिसम्बर तक होने वाले क्रिसमस मेले पर रोक लगाने की रखी मांग

सरदारपुर। राजगढ़ के हिन्दू संघठनो, विश्व हिंदू परिषद और गौरक्षा सेवा समिति द्वारा राजगढ़ नगर के संजय कालोनीें में सरदारपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी शंकरलाल सिंघाड़े को ज्ञापन सौंप कर बताया कि, आगामी 21 से 23 दिसम्बर तक लगने वाले मिशनरी फादर के तत्वाधान में एक बड़े आयोजन क्रिसमस मेला का बारवाह कन्वेंशन फिलोदेलफिया फैलोशिप चर्च कालोनी में किया जाना है। हिन्दू संघठन द्वारा ज्ञापन के साथ मेले का पाम्पलेट भी सिंघाड़े को सौंपा। संघठन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत नाही तो इस मेले की कोई अनुज्ञा हे और नाही विधिवत परमिशन व् नाही हमारी नजर में आज दिंनाक तक पहले कोई इस तरह का विशाल मिशनरी मेला लगा है। मेला लगाने हेतु शासन से परमिशन लेना अतिआवश्यक है जो इनका होने वाला मेला अवैधानिक है एवं आसपास के अनेक संघठनो द्वारा सूचनाए मिल रही है। जिससे यह आशय हो रहा है कि उक्त समय में कोई विवाद होकर शांति भंग नही हो इस दृष्टि से व् हमे इस तथ्य में कुछ शंका जारी होती नजर आ रही है। कि यह लोग कार्यक्रम की आड़ में हमारी भोली भाली जनता को बहला फुसलाकर लोभ लालच देकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करेंगे। इसी आशय का एक कार्यक्रम पिछले वर्ष इनका इंचुर ग्राम मिशनरी पर होने वाले आयोजन की सुचना मिलने पर हम लोगो ने उचित आवेदन देकर ख़ारिज करवाया था। जिसमे भी पता चला था कि कई लोगो को धर्मपरिवर्तन करवाना सुनिश्चित हुआ था। मैला आयोजन इनका ढोंग है मैले आयोजन की आड़ में ये लोग शासन के नियमो का उलंघन करते हुए हमारे राष्ट्रद्रोही कार्य करते रहते है। कई स्थानों पर रोका भी गया व् कई जगह घर वापसी भी करवाई गई। यह लोग हमारी भोलिभली जनता को बहला फुसलाकर आयोजन की आड़ में हर जगह धर्मान्तरण करते रहते है। एवं इनके द्वारा आगामी 21 से 23 दिसम्बर तक होने वाले कार्यक्रम के विरोध में अनेक हिन्दू संघठनो का जमावड़ा भी होने की संभावना है। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत करवाते हुए बताया कि नगर में शांति भंग होने के पूर्व ही मामले को संज्ञान में लेकर इनके निर्धारित स्थान संजय कालोनी में मेले को लेकर हो रही तैयारीयों को रोकते हुए शीघ्रता शिघ्र शसक्त कार्यवाही करने की बात कही वही साथ ही हिन्दू संघठनों द्वारा होने वाले आक्रोश से यदा कदा क्षति हुई उसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन का वाचन गौरक्षा सेवा समिति के सुनील जैन द्वारा किया गया। इस दौरान  हरिओम श्रीमाली, भंवर सिंह, भूरालाल, पप्पू यादव, सुनील, किसन, बदीया, रोहित, मुकेश यादव, कमलसिंह, आदि हिंदुसंघठनो, विश्व हिंदू परिषद और गौरक्षा सेवा समिति के सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!