Homeचेतक टाइम्सबामनिया - एमडीएच स्कूल में मेगा फुड फेस्टिवल का हुआ आयोजन, ऐसे...

बामनिया – एमडीएच स्कूल में मेगा फुड फेस्टिवल का हुआ आयोजन, ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मनिर्भरता का गुण विकसित होता हैं – श्री राठौर

सुमित राठौर, बामनिया। (एमडीएच) दयानंद आर्य विद्या निकेतन में दिनांक-21 दिसम्बर (गुरूवार) को ‘‘मेगा फुड फेस्टिवल‘‘ का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बामनिया पुलिस चौकी प्रभारी श्री इन्द्रपाल सिंह राठौर ने ‘फुड फेस्ट‘ का उद्घाटन किया। आयोजन में तीनों हाउस स्वामी विरजानन्द, स्वामी श्रद्धानन्द और स्वामी हंसराज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस फेस्टिवल में छात्रों द्वारा कई स्टॉल लगाये गये, जिनमें पावभाजी, पानी पूरी, इमरती, चाट कटोरी, बेक समोसा, गुलाब जामुन, आदि व्यंजन प्रमुख रूप से थे।

कार्यक्रम में बडी संख्या में पालक, बच्चें एवं अन्य गणमान्य लोगो ने उपस्थिति होकर लजीज व्यंजनो का लुत्फ उठाया। बच्चों द्वारा गेम्स झोन में विभिन्न गेम्स खेलकर आनन्द लिया। मुख्य अतिथि श्री इन्द्रपाल सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्मनिर्भरता का गुण विकसित होता हैं और लेनदेन एवं बाजार की प्रक्रियाओं का ज्ञान होता हैं। प्राचार्य श्री प्रवीण अत्रे ने इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता एवं महत्ता के बारे में संबोधित किया।

स्वामी श्रद्धानन्द हाउस के आदित्य निनामा एवं गोलु सिंगाड़, स्वामी हंसराज हाउस के अथर्व मेहता एवं स्वामी विरजानन्द हाउस के विनोद डोडियार एवं राहुल देवड़ा, इन बेस्ट सेलरों को उनके पालको सहित मंच पर अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया। महात्मा हंसराज हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर तीनों हाउस के समन्वयक श्रीमती सीमा भण्डारी, श्रीमती स्मिता भट्ट एवं श्री लोकेन्द्र शर्मा को उनके हाउस कार्यकारिणी सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मालवीय एवं शुभम् शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार श्री धर्मवीर जी शास्त्री ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ एवं बच्चों का पूर्ण सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!