Homeचेतक टाइम्सनिर्वाचन प्रशिक्षण में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर 13 पीठासीन अधिकारियों...

निर्वाचन प्रशिक्षण में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर 13 पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

धार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीमन् शुक्ला द्वारा नगरपालिका/नगर पंचायत निर्वाचन 2017-18 के तहत आयोजित प्रशिक्षण में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर 13 पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। उन्होने बताया कि दिनांक 19 दिसम्बर 2017 को आयोजित प्रशिक्षण में आपकों पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौपा जाकर प्रषिक्षण में उपस्थित रहने हेतु आदेशित किया गया था। लेकिन उक्त प्रशिक्षण में बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए है।
जिन पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। उनमें सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी धार श्री केएस जमरा, श्री एमके केलोत्र, श्री गोपाल शर्मा, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी धार श्री सुरेश कुमार बाबुलाल, प्रधान पाठक शाकउमावि मनावर श्री आनंद चौहान, उच्चश्रेणी शिक्षक शाबाउमावि सरदारपुर श्री देवकरण परमार, व्याख्याता शाबाउमावि सरदारपुर श्री नारायण पाटीदार, प्रधान पाठक शा.हाईस्कूल टोंकी श्री केरूसिंह बघेल, श्री प्रतापसिंह दावेल, सहायक शिक्षक शाउमावि कडोदकला श्री रमेशचंद्र जायसवाल, प्रधान पाठक शाबाउमावि डही श्री मंजीलाल जामुने, सहायक शिक्षक शाबाउमावि खलघाट श्री नरसिंह चौहान तथा सहायक शिक्षक शाउमावि हली श्री भारतसिंह बघेल शामिल है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि उक्त संबंधित द्वारा नगरपालिका/नगर पंचायत निर्वाचन के कार्य जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य संबंधित प्रषिक्षण में उपस्थित नही होकर कार्य के प्रति लापरवाही एवं वरिष्ठ के आदेश की अव्हेलना की गई है। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम के विपरीत है। अतः संबंधित के विरूद्ध क्यों न अनुशासनात्क कार्यवाही की जावे। इस संबंध में अपना प्रतिउत्तर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होरक प्रस्तुत करने के लिए निर्देषित किया है। प्रतिउत्तर समयावधि में प्रस्तुत न करने की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!