Homeअपना शहरराजगढ़ - एकात्मक यात्रा की तैयारी हेतु बैठक का हुआ आयोजन, नगर...

राजगढ़ – एकात्मक यात्रा की तैयारी हेतु बैठक का हुआ आयोजन, नगर से कल गुजरेगी एकात्मक यात्रा

राजगढ़। मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक एकता के महान दार्शनिक संत एवं सनातन धर्म के ओजस्वी शक्तिप्रदाता आदि गृरु शंकराचार्य के अतुलनीय योगदान के संबंध में जनजागरण करने तथा ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए धातु संग्रहण करने हेतु एकात्मक यात्रा निकाली जा रही है। उसी संदर्भ में यह यात्रा राजगढ़ नगर में 5 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के लगभग धोबीघाट स्थित श्री आई माता गेट से दलपुरा से होती हुई नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। यात्रा के भव्य स्वागत के लिए बुधवार को गवली समाज धर्मशाला मे नगर के प्रमुख नागरिकों की बैठक रखी गई। बैठक को मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के ब्लाॅक समन्वयक कमल मेड़ा, यात्रा के तहसील प्रभारी जिला पंचायत सदस्य कमल यादव एवं नगर प्रभारी अंतिम ठाकुर ने यात्रा एवं इसके उद्देश्यों के बारे में सभी को बताया एवं सभी सामाजिक संगठनों से निवेदन किया कि नगर में आने वाली यात्रा का भव्य स्वागत करें एवं अपने अपने वार्डों से धातु के शुद्ध कलश में मिट्टी भरकर लावें। बैठक में जिला तहसील संघचालक राजेश मूणत, महाराणा प्रताप राजपूत समाज के अध्यक्ष मोतीसिंह राठौर, भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष मुकेश कावड़िया, धर्म जागरण तहसील प्रमुख जितेन्द्र बागड़िया, सामाजिक समरसता नगर प्रमुख सुजीत ठाकुर, जय भोले मित्र मण्डल से लाला शर्मा, गवली समाज से दीपक पटेल, मुकेश यादव, हिन्दू संगठन से भुपेन्द्र राठौर, नितिन पाण्डे, प्रवीण झुंजे सहित कईं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी यात्रा नगर प्रमुख अंतिम ठाकुर ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!