Homeचेतक टाइम्सबामनिया - शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ...

बामनिया – शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

सुमित राठौड़, बामनिया। वार्षिकोत्सव किसी भी विद्यालय का सालाना प्रतिवेदन ही नही होता है बल्कि उस विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के साथ छात्र छात्राओं के लिए पढ़ाई को कुछ पल विराम देकर हर्ष उत्त्साह ओर उल्लास मस्ती का पल होता है। शाला शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बामनिया में भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अत्यंत धूम धाम से मनाया गया। दिनांक 11 जनवरी को विज्ञान प्रर्दशनी, रंगोली के उद्घाटन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि महोदय ग्राम बामनिया की सरपंच श्रीमती रामकन्या मखोड़ ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर विवेक जॉनसन के सानिध्य में माँ सरस्वती के चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रारम्भ हुआ ,सांय 3.00 बजे से शाला के बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां दी । शिक्षा, स्वच्छता, अंधविश्वास पर नाटक ओर गीत के माध्यम से सन्देश दिया। रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात प्रारम्भ हुआ साधना न्यूज़ चैनल के चीफ ब्यूरो शाबिर भाई मंसूरी ओर  शाला परिवार के सौजन्य से “एक शाम शहीदों के नाम “म्यूजिकल प्रोग्राम का आगाज हुआ जिसमें जी टीवी सा रे गा मा पा चयनित उज्ज्वल शर्मा और साथी द्वारा राष्टीय गीत और भजनों से सुमधुर प्रस्तुति दी और शाला के बच्चों प्राचार्य ओर स्टाफ परिवार को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी इस संगीतमय शाम का लुफ्त उठाया। अगले दिन स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस को शाला 325 बच्चों के साथ शाला परिवार ने सूर्यनमस्कार ओर योग ओमप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कर  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन बामनिया के बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक मैनेजर अलंकार श्रीवास्तव के सानिध्य में कि छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर किया। शाला के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी रोहित डामर को शालेय राज्यस्तरीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने पर सम्मान कर समापन किया। कर्यक्रम का सफल संचालन त्रिपाठी ने किया और आभार व्याख्याता मीणा ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने  के लिए संस्था के प्राचार्य एच. आर.यादव के दिशा निर्देशन में पी सी मीणा, मोहम्मद सलीम, सुखराम गरवाल, मिश्रीलाल गंगवाल, प्रमोद गुप्ता, श्रीमती शोभा अमलियार, रीना सेन अतिथि शिक्षक साथी हर्षद राठौर, दिनेश चौहान और नगमा अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!