Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - स्कूल बस ड्रायवर संघ का हुआ गठन, स्कूल संचालकों...

पेटलावद – स्कूल बस ड्रायवर संघ का हुआ गठन, स्कूल संचालकों को सौंपेंगे मांग पत्र, मांगे नहीं मानी तो की जाएगी हड़ताल

गोपाल राठौड़, पेटलावद। स्कूल बस ड्रायवर संघ का गठन पेटलावद में मंगलवार को किया गया. जिसमें पदाधिकारियों बनाए गए. जिसमें अध्यक्ष पद पर रामेश्वर पाटीदार, उपाध्यक्ष पद पर चुन्नीलाल पाटीदार,सचिव प्रदीप भाई, संचालक अमर सिंह चारण को बनाया गया. इसके साथ ही बैठक में ड्रायवरों के हितों के लिए निर्णय लिए गए. जिसमें एक मांग पत्र तैयार किया गया.जिसे स्कूल संचालकों को सौंपा जाएगा. यदि मांगे स्कूल संचालक मान लेते है तो ठीक है अन्यथा चार दिनों के बाद हड़ताल की जाएगी.
क्या है मांगे –
ड्रायवरों को शासन की मापदंड के अनुसार हो ड्रायवर को दस माह का पूरा वेतन मिले, ग्रीष्म अवकाश का वेतन आधा स्कूल संचालक दे, बस में परिचालक होना अनिवार्य, बस की दुर्घटना होने पर स्कूल संचालक संपूर्ण खर्च वहन करें. बस में निर्धारित बच्चों से अधिक बच्चें न बिठाए जाए, बस में आरटीओ संबंधि सभी दस्तावेज पूर्ण होना चाहिए, ड्रायवरों को दिनांक 1 से 7 तक प्रतिमाह वेतन का भुगतान हो, बस पूर्णतः कम्पलीट हो. इस प्रकार की मांगों को लेकर निर्णय लिया गया कि एसडीएम और प्रशासन को सूचना देने के साथ साथ स्कूल प्रशासन को भी सूचना दी जाएगी. यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो संघ के द्वारा हड़ताल की जाएगी.
संघ के अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार का कहना है कि भारत सरकार के राजपत्र में स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी प्रायवेट कर्मचारी का वेतन 24 हजार रूपए से कम नहीं हो सकता है. इसलिए सरकारी निर्देशों को ध्यान में रख कर स्कूल प्रशासन हमारा वेतन निर्धारित करें. अन्यथा हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!