Homeचेतक टाइम्सबामनिया - रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर समय से नही आते...

बामनिया – रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर समय से नही आते हैं बाबू, परेशान होते है यात्री

बामनिया/सुमित राठौर।
बामनिया। रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर बाबू समय से नहीं आता जिसे आए दिन यात्रियों को परेशान होना पड़ता है ओर झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील का यह सबसे बड़ा स्टेशन है यहाँ यात्री कई दुर से आते है और जब ट्रेन निकल जाये तो काफी परेशान होना पड़ता है आज जब बामनिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 पर जब अवध एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई तो यात्री ने देखा कि टिकट काउंटर पर बाबू नही है तो यात्री ने स्टेशन मास्टर रितेश राठौर(sm) ने टिकट देने से मना करदिया की टिकट बाबू नही है ओर जब उस यात्री ने बोला कि मुझे जाना अर्जेंट है आप देदो तो स्टेशन मास्टर उस यात्री को टिकट देने के बजाय बहस करने लगया जिसे उस की ट्रेन निकल गई फिर यात्री को 1 घण्टा परेशान होना पड़ा।
स्टेशन मास्टर रविन्द्र कुमार(DY SS)से बात टिकट काउंटर बाबू का समय 6 बजे का बताते हुए कहा कि 5-10 मिनीट लेट होजाते है ठण्ड के कारण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!