Homeचेतक टाइम्सधुलेट - पंचायत भवन में आंनद उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बड़ी...

धुलेट – पंचायत भवन में आंनद उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में प्रतिभागी रहे मौजूद

विनोद सिर्वी,धुलेट। शुक्रवार को गांव धुलेट के पंचायत भवन में आंनद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धुलेट, पिपरनी, अमोदिया गांव के बडी़ संख्या में लोग प्रतिभागी रहे।आंनद उत्सव में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन कर जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया आंनद उत्सव के धुलेट खेल प्रभारी अश्विन दीक्षित,के मार्गदर्शन में रस्सी कूद कबड्डी रस्साकशी खो-खो नींबू रस आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने भरपूर आनंद लिया शुक्रवार को आनंद उत्सव का प्रथम दिन था आनंद उत्सव 3 दिन  चलकर रविवार को समाप्त होगा इस दौरान पंचायत समन्वयक अधिकारी जितेंद्र सोलंकी सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह  चारेल, धुलेट रोजगार सहायक विरेंद्र सिंगार, अमोदिया सहायक सचिव मनोहर चोयल, पिपरनी रोजगार सहायक मुकेश भूरिया, उप सरपंच गेन्दालाल राठौर शासकीय माध्यमिक विद्यालय धुलेट के हेड मास्टर सुशीला चौधरी, शिक्षक जामसिह गुलजार आंगनवाडी का समस्त स्टाफ आदि मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!