Homeचेतक टाइम्ससमर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन 15 फरवरी तक

समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन 15 फरवरी तक

धार। एडीएम  डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाती है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 15 जनवरी 2018 से आरंभ कर दिया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 निर्धारित की गई है। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जायेगी।   उन्होने बताया कि किसान पंजीयन कराने के लिए खरीदी केन्द्रों में अपनी ऋण पुस्तिका की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर की जानकारी उपलब्ध करायें। जिस खसरा नम्बर में गेहूं बोया गया है उसकी जानकारी अनिवार्य रूप से दें। किसान द्वारा दिये गये गेहूं के बोये गये क्षेत्रफल के अनुसार ही खरीदी की जायेगी। गेहूं खरीदी के लिए पंजीकृत किसान भी बोये गये क्षेत्रफल की जानकारी देकर पंजीयन में संशोधन करा सकते हैं। पंजीयन कराते समय सभी किसान केवल राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का ही खाता नम्बर दें। जिससे ऑनलाइन भुगतान समय पर किया जा सके।  पंजीयन के बाद गेहूं के क्षेत्रफल का सत्यापन आयुक्त भू अभिलेख की वेबसाइट एवं गिरदावरी एप के माध्यम से की जायेगी। सत्यापित रकबे के अनुसार ही गेहूं की खरीद की जायेगी। किसानों का पंजीयन तथा पंजीयन में संशोधन निःशुल्क किया जा रहा है। यदि कोई आपरेटर पंजीयन के लिए राशि की मांग करता है तो तत्काल इसकी सूचना दें। एडीएम श्री नागेन्द्र ने जिले के सभी किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे अपने उपार्जन केन्द्र में इस अवधि में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन अनिवार्यतः सुनिश्चित करा लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!