Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव का हुआ आयोजन, अधिकारियों के साथ...

पेटलावद – विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव का हुआ आयोजन, अधिकारियों के साथ नेताओ ने भी लिया आनंद

गोपाल राठौड़, पेटलावद। विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन बुधवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर किया गया. जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर एसडीएम हर्षल पंचोली,नप अध्यक्ष मनोहर भटेवरा और जनपद अध्यक्ष मथूरी मूलचंद्र निनामा उपस्थित थे. इसके साथ ही तीन रंगों के गुब्बारे छोड़ कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई.

सभी ने लगाई दोड़
इस अवसर पर सर्वप्रथम 100 मीटर दोड़ का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और राजनेताओं ने भाग लिया. जिसमें अधिकारी वर्ग में एसडीएम पंचोली प्रथम रहे तो नेताओं में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपालसिंह राठोर प्रथम रहे.
इसके साथ ही कबड्डी में बीआरसी पेटलावद विजेता रही. तो वालीबाल में तिरंगा क्लब मोहनपुरा विजेता रही. वही खो खो में उत्कृष्ट बालक पेटलावद विजेता रही. रस्सा खेंच प्रतिय¨गिता में राजस्व विभाग विजेता रहे.

आदिवासी नृत्य पर झूमे.
आनंद उत्सव के तहत मोहकपुरा की टीम ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी. ढोल मांदल की थाप पर हर कोई झूमा और आनंद उत्सव का आनंद लिया. वहीं संगीत की प्रस्तुति मोईवागेली के भरतलाल निनामा ने दी.
कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष किर्तीश चाणोदिया, महामंत्री राहुल शुक्ला, सोनू विश्वकर्मा, गिरीश सोलंकी, भुरू पटेल, राहुल राठोड़ आदि उपस्थित थे.
आनंद उत्सव को  सफल बनाने में जनपद के देवेंद्र पुरोहित, ज्ञान सिंह चौहान, बीआरसी पाटीदार का सराहनीय सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन यश रामावत और मोहन सोलंकी ने किया. खेलों का संचालन पीटीआई योगेंद्र दत्त पुरोहित, दीपक देवड़ा, प्रकाश भाटी, संभव गामड़, विजय सिंग रावत ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!