Homeचेतक टाइम्स9730 पत्थरबाजों को माफ किया महबूबा सरकार ने, दर्ज प्रकरण लिए वापस

9730 पत्थरबाजों को माफ किया महबूबा सरकार ने, दर्ज प्रकरण लिए वापस

नई दिल्ली। महबूबा सरकार ने पिछले 10 सालों में सुरक्षाबलों पर पथराव करने वाले 9730 पत्थरबाजों को माफ कर दिया है। महबूबा सरकार ने इन पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मंजूरी दे दी है।  सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब शोपियां में सेना पर एफआईआर दर्ज की गई है और इस पर जमकर सियासत हो रही है।   जिन पत्थरबाजों पर रहम दिखाया गया है वो 2008 से 2017 के बीच पत्थबाजी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनमें पहली बार अपराध करने वाले लोग ज्यादा हैं। पिछले 2 साल में पत्थरबाजी की छोटी घटनाओं में शामिल 4000 से ज्यादा लोगों के लिए माफी की सिफारिश की गई है। मुख्यमंत्री ने विवरण देते हुए कहा कि 2016 और 2017 में 3,773 मामले दर्ज हुए थे। इसके तहत 11,290 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जबकि 233 लोग लापता हैं। इस दौरान सात मामले सिद्ध नहीं हुए, 1,692 मामलों में चार्जशीट दाखिल हुई और 1,841 मामलों में जांच जारी है। आठ जुलाई 2016 को अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के दौरान हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा विस्फोटक रूप से बढ़ गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!