Homeचेतक टाइम्सबामनिया - क्षेत्र को मिलेगी शिक्षा में छात्र-छात्राओं हेतु आधुनिक छात्रावास और...

बामनिया – क्षेत्र को मिलेगी शिक्षा में छात्र-छात्राओं हेतु आधुनिक छात्रावास और महाविद्यालय की सौगात, मसाला किंग महाशय धर्मपाल ने की घोषणा

बामनिया से सुमित राठौर।  मेरा इस क्षेत्र के लोगो से अटूट रिश्ता हैं जो मुझे 95वे वर्ष की आयु में भी बार-बार यहा खींच लाता हैं मैं इस क्षेत्र के बेटे-बेटियों को शिक्षा के लिए बाहर भटकने नही दूंगा, बामनिया में ही नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध हूँ।‘‘ उक्त उद्धार सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं मसाला किंग माननीय महाशय धर्मपाल जी ने ग्राम बामनिया में महाशय धर्मपाल (डक्भ्) दयानन्द आर्य विद्या निकेतन में मंगलवार (06/02/18) को नवीन छात्र-छात्राओं के छात्रावास भवन के शिलान्यास के दौरान कही। जिसमें आर्य प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली के महामंत्री श्री प्रकाश जी आर्य, उपमंत्री श्री विनय जी आर्य, विधायक सुश्री निर्मलाजी भूरिया, महामंत्री श्री जोगेन्द्रर जी खट्टर, संस्था भुमि दानदाता श्री गोवर्धनसिंहजी राठौर, भाजपा पि0वर्ग0 मोर्चा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता जी सोनी, चीफ इन्जिनियर श्री नरेन्द्र जी सारंग एवं सरपंच श्रीमती रामकन्या मखोड़, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। प्रारंभ में माननीय महाशय धर्मपाल जी के द्वारा हवन किया गया ओर दीप प्रज्वलित करके वार्षिकोत्सव ‘‘ आरोहण-शिखर की ओर ‘‘ का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ मंच पर प्रस्तुत की, जिसमें नन्हें बालक बालिकाओं के द्वारा बालश्रम पर एक नृत्य, कक्षा 1ली एवं 2री के छात्रों ने फनी डॉन्स, कक्षा 6टी के बालको ने माननीय महाशय जी पर समर्पित एक नृत्य ‘‘ जग घुमिया थारे जैसा ना कोई ‘‘ प्रस्तुत किया गया। कक्षा 7वी 8वी एवं 9वी की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य चिरमी डांस प्रस्तुत किया। इसके अलावा बच्चों ने कुछ सन्देश युक्त नाटक प्रस्तुत किया जिसमें महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के अनमोल विचारों को प्रस्तुत किया। साथ ही मोबाईल के दुरूपयोग, पर्यावरण संरक्षण, सैनिको का महत्व आदि सन्देशयुक्त नृत्य शामिल थे। इसी बीच बारिश की कुछ बून्दों ने वार्षिकोत्सव में विघ्न डाला, लेकिन बच्चों की लगन एवं जज्बे़ के आगे वार्षिकोत्सव अग्रसर रहा। इसके पश्चात सभी बच्चों एवं उनके अभिभावको ने भोजन ग्रहण किया।
साथ ही माननीय महाशय जी के परिवार से श्री सुशील त्रेहम, श्री पराग तनेजा, श्री नलीन दिपक कुमार, श्री अनिल जी अरोरा, श्री मनोज जी गुलाटी, आचार्य जीववर्धन शास्त्री, श्री विश्वास जी सोनी, आचार्य दयासागरजी, श्री संजय जी मखोड़, स्टाफ के सदस्य एवं बड़ी संख्या में पालक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। माननीय महाशय धर्मपाल जी के संस्था में आने की खुशी में सारे नगर में व संस्था के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह रहा। नगरवासियों ने शिलान्यास के पूर्व माननीय महाशय धर्मपाल जी का स्वागत ढोल-नगाड़ो एवं क्षेत्र के पारंपरिक नृत्य के साथ हजारों लोगो की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का आभार संस्था प्राचार्य श्री प्रवीण अत्रे ने व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!