Homeचेतक टाइम्सधार एसपी को जयस के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन, दुष्कर्म के दोषियों...

धार एसपी को जयस के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन, दुष्कर्म के दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की रखी मांग

धार। जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस) जिला धार मध्यप्रदेश के द्वारा पंधानिया(धामनोद)में 4 फरवरी 2018 को 22 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में जयस युवाओं ने माँग की हैं कि दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों पर “पास्को”एक्ट, SC/ST एक्ट 1989 की धारा 376 और 376(D)में केस दर्ज कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलें। जयस युवाओं ने पिडिता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र सिंह धार को ज्ञापन सौंपकर कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जयस युवाओं ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो जयस चरणबद्ध रूप से पुरे देश में उग्र आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन का वाचन आदिवासी छात्र संघ जिला अध्यक्ष मुकाम सिंह अलावा ने किया। इस अवसर पर धार जयस नारी शक्ति अंकिता अमलियार नाजी जिला अध्यक्ष संजय मण्डलोई इंगेश मेहता अमृत मेड़ा जीतू कटारे मड़िया बघेल मडिया संजय आलावा पीजी कॉलेज उपाध्यक्ष मोनिका मुकाती रमेश सिसोदिया गबरू फूलफगर राकेश सोलंकी प्रताप मोरिया निहार अजनार पंकज आलावा रितेन्द्र कछवाह जयस युवा उपस्थित हुए उक्त जानकारी जयस मीडिया प्रभारी संजय सिंह मण्डलोई द्वारा दी गई। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!