Homeचेतक टाइम्सपुलिस ने इनोवा कार से पौने दो करोड़ रुपए के जेवरात...

पुलिस ने इनोवा कार से पौने दो करोड़ रुपए के जेवरात किए जब्त, MP के बालाघाट का मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने एक इनोवा कार से पौने दो करोड़ रुपए के जेवरात जब्त किए है. जब्त किए गए जेवरात में करीब चार किलो सोने के जेवरात भी शामिल है. पुलिस ने आयकर विभाग को भी पूरे मामले की सूचना दे दी है. जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ा और तलाशी ली तो उसमें जेवरातों का जखीरा मिला. गाड़ी में चार किलो सोना और 102 किलो चांदी के आभूषण रखे हुए थे. गाड़ी में छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में रहने वाले बड़े कारोबारी मोहन जैन का नाम भी सामने आया हैं. यह सारे जेवरात उन्हीं के बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तलाशी के दौरान जेवरात मिले. पुलिस की पूछताछ में गाड़ी में सवार कोई भी व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जेवरात के कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए जाने के बाद पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. पुलिस ने मामला आयकर विभाग से जुड़ा होने की वजह से उसे भी सूचित किया है. आयकर विभाग के अफसर भी अब कारोबारी से पूछताछ करेंगे और जेवरात से जुड़े हर पहलू की गहराई सेे तफ्तीश करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!