Homeअपना शहरसरदारपुर - ग्राम पंचायत सगवाल द्वारा आयोजित मेले में पुलिस पर अभद्रता...

सरदारपुर – ग्राम पंचायत सगवाल द्वारा आयोजित मेले में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों ने आवेदन सौंपकर रखी कार्यवाही की मांग

सरदारपुर। तहसील के ग्राम सगवाल में ग्राम पंचायत व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री खांडेराव मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  शुक्रवार रात्रि 10 बजे के लगभग पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के बीच  कुछ कहासुनी हुई। पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार करने के संबंध में ग्रामीणों द्वारा एक शिकायती आवेदन दसई चौकी पर  थाना प्रभारी के  नाम से थाना प्रभारी कैलाश बारिया व चौकी प्रभारी एके चतुर्वेदी को दिया गया। ग्रामीण द्वारा शिकायती आवेदन में बताया कि हम ग्रामीण जनता ग्राम पंचायत सगवाल के होकर यह निवेदन करते हैं कि हम सभी ग्राम पंचायत सगवाल में मेला आयोजन में उपस्थित थे। चुकि यहां पर प्रतिवर्ष मेला आयोजन किया जाता है। जिस पर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहता है परंतु इस वर्ष पुलिस प्रशासन के एएसआई चौहान व प्रधान आरक्षक संदीप द्वारा मेले में लगी दुकानदारों के साथ अत्यधिक शराब पीकर गाली गलोज तथा जबरन दुकान बंद करवाने तथा मेले में पधारे दर्शनार्थियों एवं ग्रामीणों को परेशान किया गया। अभद्र व्यवहार किया गया हम समस्त जनता इसके साक्षी है वहीं ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से यह भी बताया कि ग्राम सगवाल मेले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को अन्यत्र भेजकर नवीन पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया जाए एवं उपरोक्त दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध FIR दर्ज की जाए। वही  ग्राम पंचायत सहायक सचिव संजय सिरोडिया वह  मेला समिति कार्यकर्ता  आकाश सोलंकी, शुभम गिरी, विजय पटेल, शिवराम  चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने बताया कि  प्रधान आरक्षक संदीप  द्वारा शुक्रवार रात्रि में मेले में उपस्थित हम कार्यकर्ताओं को जबरन धमकाया वह मां बहन की  नंगी नंगी गाली गलौज की कि तुम यहां क्या कर रहे हो वही  टेंट व्यवसाई  विजय गिरी  ने बताया कि  मैं मेले में आए दुकानदारों को अपने घर पर  से गादी रजाई आदि सामग्री दे रहा था रात्रि में तभी  प्रधान आरक्षक संदीप  व ASI चौहान पुलिसकर्मियों के साथ आकर मुझे  नंगी नंगी मां बहन की  गालियां देने लगे जो सुनने लायक नहीं थी। इस पूरे घटनाक्रम में रात्रि 11:00 बजे के लगभग ग्राम पंचायत सगवाल के एक पूर्व सचिव को भी  प्रधान आरक्षक संदीप  द्वारा जबरन  गाली गलोज करते हुए दसई चौकी पर रात्रि में ही  बिना कसूर बताएं लाया गया जिसे छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या मैं ग्रामीण जन वह मेला समिति के कार्यकर्ता दसाई चौकी पर पहुंचे। चौकी प्रभारी एके चतुर्वेदी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं वह ग्रामीणों को बड़ी शालीनता से समझाया गया वह ग्रामीण जनों को शांत किया इसी बीच रात्रि में ही अमझेरा थाना प्रभारी कैलाश बारिया भी मौके पर पहुंचे। वह सभी कार्यकर्ताओं ग्रामीणों को समझाया और आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए आवेदन की जांच कर  जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर  उचित कार्रवाई  की जाएगी। तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण वह कार्यकर्ता चौकी से हटे इस संबंध में जबरन चौकी पर लाए गए  पूर्व सचिव  गोरा भी एक शिकायती आवेदन दिया गया आवेदन देते समय मेला प्रभारी जगदीश तंबोलिया, सहायक सचिव ग्रामपंचायत सगवाल संजय सिरोडिया, सहित बड़ी संख्या में मेला समिति कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस संबंध में प्रधान आरक्षक संदीप से संपर्क करना चाहा पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया 

इनका कहना –

 मेरा इस मामले में से कोई लेना देना नहीं है यह गलत बात है मैंने किसी के साथ में कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया और ना ही कोई गाली गलौज दी – ASI कैलाश चौहान अमझेरा 
दो आवेदन मेरे पास आए थे दोनों आवेदन मैंने जांच के लिए थाना प्रभारी महोदय को भेज दिए हैं – एके चतुर्वेदी दसई चौकी प्रभारी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!