Homeचेतक टाइम्सदसाई - क्षेत्र भर में की दशा माता की पूजा, पीपल के...

दसाई – क्षेत्र भर में की दशा माता की पूजा, पीपल के फेरे लगाकर सुहागिनों ने मांगी मन्नते

नरेंद्र पँवार,दसाई। भारतीय संस्कृति में प्रकृति की सभी अंगो को देवता के रूप मे पूजा जाता है। शास्त्रों मे प्रत्येक त्योंहार को कही न कहीं प्रकृति के अनमोल उपहारों से जोडा गया है। वही चेत्र कृष्ण पक्ष की दशमी पर भारत भर मे देव तुल्य पीपल की पूजा की जाती है। सोमवार को क्षेत्र भर की समस्त महिलाओं ने दशा माता की पूजा करने के लिये प्रातः से ही तैयारी प्रारंभ कर दी थी। सभी ने अपने अपने घरों मे साफ सफाई कर झाडू पौंछा किया। वहीं सभी सुहागिनों ने नये कपडे, आभूषण आदि धारण कर पूजन सामग्री लेकर ब्रम्हा, विश्नू, एवं महेश के स्वरूप पीपल की पूजा की। इस पूजा मे महिलाओं ने पीपल के दस फेरे लगाये। बाद मे पीपल के सामने बैठकर दशा माता के मां लक्ष्मी स्वरूप की पूजा की। बाद मे पूजारी से राजा नल एवं दमयंती की कथा सून कर 10 तार के कच्चे घागे को अपने गले मे बांधा। पीपल की पूजा दिन भर चली- क्षेत्र के समस्त गावों मे पीपल की पूजा का यह सिलसिला दिन भर अनवरत जारी रहा। वहीं सुहागिनों ने माता लक्ष्मी से धन-धान्य के साथ सदैव उनके घर मे वास करने की प्रार्थना की। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!