Homeचेतक टाइम्स10वीं-12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल पूरी...

10वीं-12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। इस बार एक हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम चरण का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हुआ। इसमें 350 से ज्यादा शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस बार शिक्षकों को प्रति कॉपी एक रुपया ज्यादा मिलेगा। मूल्यांकनकर्ताओं के लिए मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। मालव कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है। बोर्ड परीक्षा चलने से फिलहाल कई शिक्षक कॉपी जांचने नहीं आ पा रहे हैं। गुरुवार तक 379 शिक्षक कॉपी जांचने पहुंचे। प्रथम चरण में 10वीं की संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान की दो लाख कॉपियां पहुंची हैं। वहीं 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन भौतिक शास्त्र, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, व्यावसायिक अध्ययन, कृषि, संस्कृत और इतिहास की एक लाख कॉपियों के साथ शुरू हुआ।  मूल्यांकन प्रभारी रजनी जादौन ने बताया कि मूल्यांकन कक्ष में धारा 144 के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मूल्यांकन कर्ताओं के लिए कमरे में मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस बार मूल्यांकन कर्ताओं को 10वीं की कॉपी जांचने का मानदेय 11 से बढ़ाकर 12 रुपए और 12वीं का 12 से बढ़ाकर 13 रुपए कर दिया गया है। एक दिन में कम से कम 30 और अधिकतम 40 कॉपियां जांचना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!