Homeचेतक टाइम्सभिंड में पत्रकार की ट्रक से कुचलकर मौत, कांग्रेस ने की सीबीआई...

भिंड में पत्रकार की ट्रक से कुचलकर मौत, कांग्रेस ने की सीबीआई जाँच की मांग, सिंधिया ने ट्वीट कर पत्रकार की मौत पर जताई हत्या की आशंका

भोपाल। भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा की सड़क हादसे में मौत को पुलिस मुख्यालय ने प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट बताया है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का खुलासा करने के कारण शर्मा की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने ट्रक चालक गेंदा उर्फ रणबीर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक भास्‍कर शर्मा के नाम है और रेत के परिवहन में उपयोग होता है। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शर्मा को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि पूरे मामले की गहराई जांच कराई जाएगी। आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा 304 (ए) का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी भिंड ने भी एसआईटी का गठन कर दिया है। देउस्कर ने बताया कि नवंबर 2017 में संदीप शर्मा ने एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया से जान का खतरा होने का आवेदन दिया था। गौरतलब है कि उपचुनाव परिणाम के बाद विधायक हेमंत कटारे का एक मामले में नाम जोड़ने के आरोप में भदौरिया का अटेर से स्थानांतरण हो चुका है, लेकिन उन्होंने अब तक पुलिस मुख्यालय में आमद नहीं दी है। अस्वस्थ होने का हवाला देकर उन्होंने ज्वाइनिंग नहीं दी है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर पत्रकार शर्मा की मौत पर हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि शर्मा ने रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का पर्दाफाश किया था। उनकी डंपर से कुचलकर हत्या की गई है। यह गंभीर मामला है, जिसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निडर खनन माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं और सरकार आंखें मूंदकर कर बैठी है। वहीं, कमलनाथ ने भी ट्वीट में इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि खनन मंत्रालय की एक रिपोर्ट में अवैध खनन के मामले में 106 फीसदी की वृद्धि और रोजाना 29 एफआईआर के साथ मप्र देश में अव्वल है। वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बयान में कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में प्रथम दृष्टया पत्रकार शर्मा को इरादतन कुचला जाना दिखाई दे रहा है। पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!