Homeक्राइमधार - एक ही दिन में दो लूट की घटना को अंजाम...

धार – एक ही दिन में दो लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों ने 10 लूट की घटना घटित करना कबूला, आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए करते थे लूटपाट

धार। जिले में लूट एवं डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार बीरेन्द्र कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. रायसिंह नरवरिया एवं सचिन शर्मा के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी व एसडीओपी, थाना प्रभारियों तथा क्राईम ब्रांच धार की टीम को लगाया था। क्राईम ब्रांच धार को धार जिलें में लूटपाट में सक्रिय एक ऐसे 8 सदस्यीय गिरोह के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गिरोह मोबाइल एवं पर्स आदि, चाकू एवं कट्टे का भय दिखाकर छीनकर, लूटे गये पैसों से अपने शौक पूरे कर रहे है। सूचना के आधार पर क्राईम ब्रान्च ने पुलिस थाना सागौर के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकडा जाकर उनके कब्जे से लूटे गये मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड आदि एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलें व चाकू बरामद करने में
सफलता प्राप्त की है।
घटना दिनांक 26.03.18 को फरियादी राजेश सोलंकी निवासी घाटा बिल्लोद को पुलिस थाना सागौर क्षेत्र में दो मोटर साईकिलों पर सवार 4 व्यक्तियों ने रास्ता रोककर चाकू दिखाकर, भय में डालकर फरियादी के पास से एक मोबाईल फोन एवं पर्स जिसमें आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस व नगदी 1,000/- रूपये थे, लूट कर ले गये एवं इस घटना के लगभग 2 घंटे बाद ही इसी प्रकार की दूसरी घटना पीथमपुर थाना क्षेत्र में राकेश शाह निवासी सेक्टर-3 पीथमपुर धार के साथ 4 व्यक्तियों द्वारा ही रोका जाकर चाकू दिखाकर, भय में डालकर उसके पास से दो मोबाइल फोन एवं पर्स जिसमें एक आधार कार्ड एवं नगदी 800/- रूपये थे को लूट लिया गया। एक ही दिन में इस प्रकार की दो घटना घटित हो जाने की बात को पुलिस अधीक्षक धार द्वारा गंभीरता से लेते हुए दोनो प्रकरणों में पतारसी हेतु सीएसपी पीथमपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी पीथमपुर, थाना प्रभारी सागौर तथा प्रभारी क्राईम ब्रांच धार को लगाया गया था।

क्राईम ब्रांच धार एवं सागौर पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी 1. योगेश पिता कमलेश गौतम उम्र 18 साल जाति जाटव निवासी ग्राम उडई जिला जालौन उ.प्र. हाल मुकाम मुर्गा मार्केट थाना पीथमपुर जिला धार 2. सूरज उर्फ विजय पिता कैलाश प्रजापत जाति कुमार उम्र 18 साल निवासी इंडोरामा थाना पीथमपुर जिला धार 3. धर्मेन्द्र पिता सत्यनारायण चावडा जाति दर्जी उम्र 19 साल निवासी कल्याण संपत कालोनी बेटमा रोड़ थाना बेटमा जिला इन्दौर 4. गोपाल उर्फ अजय पिता ओमप्रकाश सौलंकी जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी ग्राम तीसगांव थाना नौगांव हाल मुकाम नई बस्ती मंडलावदा इंडोरामा पीथमपुर को पकडा एवं पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वो लोग इसी प्रकार की वारदात दिसम्बर 2017 से कर रहे है। उनका लीडर संदीप पिता जयराम मालवीय निवासी पालिया थाना हातोद जिला इन्दौर है, जो सेन्ट्रल जेल इन्दौर में बंद है। संदीप की मोबाइल की दुकान है इसीलिए हम लोग जो भी मोबाइल छीन कर लाते है, संदीप उसे आसानी से बेच देता है। गिरोह में संदीप का ही एक साथी करण उर्फ अर्जुन है, जो किसी हत्या के प्रकरण में फरार था। एक माह पहले गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। तथा एक साथी अवधेश है, जो सिहोर जिलें का रहने वाला था। करण के पकडे़ जाने के बाद अपने घर का बोलकर चला गया है। वर्तमान में वह कहा है, उन्हे जानकारी नही है।

पकडे़ गए आरोपियों ने अभी तक कुल 10 घटनाए मोबाइल एवं पर्स छीनने की पीथमपुर, सागौर, महू एवं माण्डव रोड़ की बताई है,जिनकी तस्दीक की जा रही है। आरोपियों से सागौर थाने के अपराध क्रमांक 72/18 धारा 392 भादवि में लूटा गया मोबाईल एवं अन्य वस्तुऐं एवं थाना पीथमपुर के अपराध क्रमांक 135/18 धारा 392 भादवि में लूटे गये दो मोबाइल फोन एवं अन्य वस्तुऐं कुल कीमती लगभग 20,000/- रूपये का सामान बरामद किया गया। एवं एक मोबाइल फोन ब्लेक कलर ओपो कंपनी का, जिसे आरोपियों ने 31.12.17 की शाम माण्डव रोड़ पर जा रहे दम्पत्ति से छीनना बताया है, को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे अभी और कई घटनाओं की जानकारी मिलने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!