Homeक्राइमधार - मनावर क्षेत्र में घटित सनसनी खेज डकैती के आरोपी क्राईम...

धार – मनावर क्षेत्र में घटित सनसनी खेज डकैती के आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों ने 1 डकैती, 2 लूट एवं 12 वाहन चोरी करना बताये, गंधवानी एवं टांडा थाना क्षेत्र के कई बदमाशो से है आरोपियों के संबंध

धार। जिले में हो रही लूट, डकैती व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार बीरेन्द्र कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. रायसिंह नरवरिया एवं सचिन शर्मा, एसडीओपी मनावर आनंद सिंह वास्कले एवं क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष पाण्डेय को लगाया था।
आज क्राईम ब्रांच धार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मनावर थाना क्षेत्र में 1 माह पूर्व अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री के पास ग्राम टोकीं में घटित डकैती की घटना ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी धार की गैंग द्वारा घटित की गई थी। आज उसी गैंग के कुछ सदस्य चोरी की हरे एवं काले रंग की हीरो होँडा डीलक्स मोटरसायकलों से धार बायपास रोड़ से होकर पीथमपुर अथवा इन्दौर अपराध घटित करने वाले है। सूचना वरिष्ठ सूचना अधिकारीगण को बताई जाकर एसडीओपी मनावर, थाना प्रभारी मनावर, थाना प्रभारी गंधवानी व क्राईम ब्रांच धार की टीम को नौगांव ओव्हरब्रिज के आसपास निगरानी में लगाया गया। कुछ समय पश्चात सूचित मोटर सायकिलों पर चार व्यक्ति आते दिखे, जिनकों रोका जाकर घेराबंदी में लिया, नाम पता पूछा जाने पर कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे तथा वाहन के कागजात मांगने पर नही होना बताये। काफी हिकमत-अमली से पूछने पर चारों ने अपना नाम निम्नानुसार बताये- 1.अर्जुन पिता कमरू मेहरा जाति भील उम्र 23 साल निवासी तडवी फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, 2.सोहन पिता मदन डुडवे जाति भील उम्र 25 साल निवासी डुडवा फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, 3.कालू पिता मालसिंह मेढ़ा जाति भील उम्र 26 साल निवासी डुडवा फलिया ग्राम बोरडाबराथाना गंधवानी जिला धार 4. बबलू पिता केशरसिंह भूरिया उम्र 25 साल निवासी भूरिया फलियाग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार चारों को काफी सांत्वना एवं दिलासा देकर पूछताछ करने पर अर्जुन ने बताया कि आज से लगभग एक माह पूर्व उसने अपने 12 साथियों के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री ग्राम टोंकी मे अपने दोस्त सदिया के कहने पर वहाँ के दुकानदारों तथा आने जाने वालों से मोबाईल फोन, रूपये आदि लूटे थे, जिसमें उसे हिस्से मे एक मोबाईल फोन एम.आई. कंपनी का तथा 5,000/- रूपये मिले थे। अर्जुन ने मौके पर ही अपने पास लिए मोबाईल फोन एवं 3,000/- रूपये पेश किया। तथा इसी प्रकार बबलू ने लूटा गया एक मोबाईल फोन एवं 2,300/- रूपये पेश किया। टोकी में लूट की घटना में अर्जुन के अन्य साथियों के नाम निम्न है- 1. अर्जुन पिता कमरू मेहरा जाति भील निवासी तडवी फलिया ग्राम बोरडाबरा, 2. सदिया पिता भदू भील निवासी बामनिया फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी, 3. कैलाश पिता भदू भील निवासी बामनिया फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी, 4.बाडिया पिता भदू भील निवासी बामनियापुरा फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी, 5. दिनेश पिता चमरा भील निवासी ग्राम बोरडाबरा, 6.भूरसिंह पिता कालिया निवासी ग्राम रेहडदा थाना गंधवानी, 7. जाडला पिता कालिया निवासी ग्राम रेहडदा थाना गंधवानी, 8. सोहन पिता केशरसिंह निवासी भूरिया फलिया ग्राम बोरडाबरा, 9. बबलू पिता केशरसिंह निवासी डुडवा फलिया ग्राम बोरडाबरा, 10. गोविन्द पिता केशरसिंह निवासी डुडवा फलिया ग्राम बोरडाबरा, 11.करमसिंह पिता किशनसिंह निवासी भूरिया फालिया ग्राम बोरडाबरा, 12. ठाकुर उर्फ ठकरिया पिता छीतू भील निवासी बामनियापुरा फलिया ग्राम बोरडाबरा, 13. नजरू पिता शेखू भूरिया निवासी ग्राम बोरडाबरा अर्जुन ने बताया कि 7-8 माह पूर्व उसने अपने साथी राकेश एवं सोहन आदि के साथ मिलकर कुक्षी बाग रोड़ पर एक पत्रकार जो कि अपने एक अन्य साथी के साथ रात के लगभग 11 बजे जा रहे थे, उनको रोककर मोटर साईकिल , मोबाईल तथा कैमरा छीना थे। मोटर साईकिल व मोबाईल राकेश के पास है, कैमरा अर्जुन ने अपने घर में रखना बताये। अर्जुन, कालू एवं सोहन ने कुल 12 मोटर साईकिलें पीथमपुर, गंधवानी एवं इन्दौर क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से चुराना बताये है। मोटर साईकिल 1.हीरो एचएफ डिलक्स 100 सीसी हरे कलर में जिसका रजिस्ट्रेशन न. MP09QJ8945 हीरो एचएफ डिलक्स 100 सीसी नीले सफेद पट्टे में जिसका रजिस्ट्रेशन न.MP09VE4669 है, को पीथमपुर क्षेत्र से चुराना बताये है, जिससे अपराध घटित
करने जा रहे थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे अभी और कई घटनाओं की जानकारी मिलने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!