Homeचेतक टाइम्सश्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में अक्षय तृतीया के दिन होगा आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा....

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में अक्षय तृतीया के दिन होगा आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का मंगल प्रवेश

  राजगढ़। दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्धर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का तीन माह के बाद पुनः बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित वर्षीतप के पारणोत्सव को निश्रा प्रदान करने के लिये श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में पदार्पण होगा । आचार्यश्री की निश्रा में वर्षीतप के समस्त आराधक इन्दौर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित तलेटी पर गिरिराज की सामुहिक वंदना प्रातः 6ः30 बजे करेगें । आचार्यश्री के श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में प्रवेश पश्चात् मुनिमण्डल, साध्वीवृंद की पावनतम निश्रा में श्री शत्रुंजयावतार तीर्थाधिपति भगवान श्री आदिनाथ प्रभु की जिन प्रतिमा सहित समस्त प्रतिमाओं पर इक्षु रस से अभिषेक लाभार्थी परिवार द्वारा किया जावेगा । मंगलवार को आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का राजगढ़ के दालमील परिसर त्रिमूर्ति नगर में मंगलमय प्रवेश हुआ । वर्षीतप के तपस्वी युवा संगीतकार देवेशकुमार संतोषकुमार पिपाड़ा के निवास हेतु आचार्यश्री का चल समारोह प्रारम्भ हुआ । पिपाड़ा परिवार की महिलाओं ने सामैया के साथ आचार्यश्री एवं मुनिमण्डल की अगवानी की ।
दालमील परिसर के बाहर मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. आदि ठाणा, साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा ने आचार्यश्री की अगवानी कर गुरुवंदन किया । इस अवसर पर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के स्थानीय ट्रस्टी मांगीलाल पावेचा, संजय सराफ, राजगढ़ श्रीसंघ के वरिष्ठ समाजसेवी सेवन्तीलाल मोदी, राजेन्द्र खजांची, संतोष चत्तर, दिलीप पुराणी, नरेन्द्र भण्डारी पार्षद, दिलीप भण्डारी, संतोष पिपाड़ा, पारस कांकरिया, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, प्रीतेश जैन, वाल्मीकी मेहता, के.सी. जैन, आनन्दीलाल धारीवाल, कैलाश श्रीवास्तव सहित श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पेढ़ी स्टाफ विशेष रुप से उपस्थित रहा । संतोष पिपाड़ा के विशेष अनुरोध पर आचार्यश्री ने तपस्वी के निवास पर अपने केसर पगलियें किये । आचार्यश्री का मंगलवार रात्रि विश्राम तलेटी पर हुआ । मंगलवार को प्रातः नास्ते का लाभ नाणा (राज.) निवासी श्रीमती चन्दाबेन महेशकुमारजी मुठरिया परिवार द्वारा लिया गया । सुबह के स्वामीवात्सल्य का लाभ हरजी (राज.) निवासी श्रीमती समीबेन अचलचंदजी पुनमिया परिवार द्वारा लिया गया व शाम के स्वामीवात्सल्य का आयोजन बरमण्डल (राजगढ़) निवासी श्रीमती सुमनबाई गेंदालालजी पिपाड़ा परिवार द्वारा देवेश पिपाड़ा के वर्षीतप पारणा एवं सुमनबाई पिपाड़ा के स्वर्ण सिढ़ी आरोहण के निमित्त किया गया । बुधवार अक्षय तृतीया के अवसर पर पधारे हुये समस्त साधार्मिक बन्धुओं के लिये गन्ने के रस से स्वामीभक्ति का लाभ श्रीमती शांतिदेवी भंवरलालजी भंसाली बागोड़ा एवं मिन्टूकुमार सायरमलजी वेदमुथा सांचोर परिवार द्वारा लिया गया एवं सुबह नास्ता एवं दोनों समय की नवकारसी का लाभ श्री विमलकुमारजी घेवरचंदजी मुथा परिवार सिकन्दराबाद द्वारा लिया गया है । आचार्यश्री के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में मंगलमय प्रवेश के पश्चात् श्री आदिनाथ भगवान एवं समस्त प्रतिमाओं पर गन्ने के रस से अभिषेक लाभार्थी परिवार द्वारा किया जावेगा इसके पश्चात् वर्षीतप के समस्त आराधकों को गन्ने के रस से लाभार्थी परिवार द्वारा पारणा करवाया जावेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!