Homeचेतक टाइम्स11 वर्ष पुराने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में कांग्रेेस...

11 वर्ष पुराने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में कांग्रेेस विधायक पटवारी को भेजा जेल

भोपाल। मध्यप्रदेश के राउ विधानसभा के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को राजधानी की विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेश सिंह ने लगभग 11 वर्ष पुराने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जेल भेंज दिया है। पटवारी को 24 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक विधायक पटवारी के खिलाफ इंदौर के खुड़ैल थाने में 13 दिसम्बर 2007 को सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया था। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राजनीतिक नेताओं के मामले जल्दी निपटाने के लिए विशेष अदालतों में मामला चलाने के निर्देश के बाद पटवारी पर दर्ज प्रकरण भोपाल की विशेष अदालत में स्थानांतरित किया गया था। विधायक पटवारी को 10 अप्रैल को अदालत में हाजिर होना था। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था। लेकिन वे मंगलवार को जब अदालत में जमानत के लिए पहुंचे तो विशेष न्यायाधीश ने उनका आदेवन निरस्त करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!