Homeअपना शहरसरदारपुर - भ्रष्टाचार के विरुद्ध एवं किसानों की मुलभुत सुविधाओं के लिए...

सरदारपुर – भ्रष्टाचार के विरुद्ध एवं किसानों की मुलभुत सुविधाओं के लिए 1 मई को पैदल यात्रा, भोपाल पहुचकर मुख्यमंत्री निवास के सामने बैठेंगे अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर, मंगल एवं पँवार ने समर्थकों के साथ दिया ज्ञापन

सरदारपुर। सोमवार को टीमयाची के मांगीलाल (मंगल) कुमावत एवं राजगढ़ के पत्रकार शैलेन्द्र पँवार के सेकडों समर्थक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षैत्र सरदारपुर कार्यालय पर पहुचे जहा उन्होने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव (म.प्र. शासन भोपाल) तथा प्रमुख सचिव (म.प्र. शासन भोपाल) के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के रिडर आकाश भारतद्वाज को ज्ञापन सोपा। जिसमे बताया गया कि क्षैत्र मे बढते भ्रष्टाचार के विरुद्ध तथा किसानों की मुलभुत सुविधाओं के लिए ग्राम-टिमायची के जुझारु किसान मांगीलाल (मंगल) कुमावत दिनांक 24 जुन 2017 तथा 15 जनवरी 2018 को अनशन पर बैंठे थे जिस पर त्तकालीन एस.डी.एम. शंकरलाल सिंगाडे व तहसीलदार नगेष्वर पनीका ने जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने काआश्वाशन देकर अनशन समाप्त करवाया था। जिसके बाद समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय से बैंठक आमंत्रण के पत्र जारी किये गये। किन्तु बैठक आज दिनांक तक नही ली गई। श्री कुमावत एंव श्री पँवार ने बताया कि इस प्रकार अधिकारी वर्ग समस्यओं का निराकरण करने के बजाय मामले को ठण्डे बस्ते मे डालने का प्रयाष कर रहे है, ऐसा प्रतित होता है। इसलिए हमने 1 मई 2018 को ग्राम टिमायची से भोपाल तक पैदल यात्रा निकालकर भ्रष्टाचार का विरोध व्यक्त करने का फैसला लिया है। पैदल यात्रा भोपाल पहुचकर मुख्यमंत्री निवास के सामने अनिश्चित कालीन भुखहडताल पर बैठेगी।
वही ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि दिन प्रतिदिन क्षैत्र मे भ्रष्टाचार बढता जा रहा है तथा शासन द्वारा किसानों को दी जाने वाली मुलभुत सुविधाओ से सम्बंधीत योजनाओं को अधिकारी वर्ग के संरक्षण मे दलाल व बिचोलीए योजनओं को पलीता लगा रहे है। हम किसी भी राजनैतिक संगठन से नही है, ये आंदोलन हमारी आने वाली पिढी को भ्रष्टाचार मुक्त माहोल देने का एक प्रयास है। वही शासन-प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से पैदल यात्रा व अनिश्चित कालीन भुखहडताल की सुचना देते हुए पुलिस सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था आदि मुहैया कराने का भी निवेदन किया गया तथा आन्दांेलन की सम्पुर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की होना बताया गया है, क्योंकि शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीयों ने समस्याओं का निराकरण नही कर इस आन्दोलन हेतु ग्रामीणों को विवष किया है। इस अवसर पर पुंजा मेडा, गोर्वधन कुमावत, मदनलाल पटेल, काना, राजु गेहलात, मुन्नालाल, हिराजी गेहलात, बाबुलाल कोटवाल, मदन पटेल, गुड्डा पडीयार, रामसिंग चोहान, भॅवरसिह राजपुत, दाऊ मोलवा, निलेश सिंगार, जयेशठाकुर, प्रविण झुंझे, राहित राठोड आदि सेकडो समर्थक ज्ञापन सोपने मे सम्मिलीत हुए, ज्ञापन का वाचन शैलेन्द्र पँवार ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!