Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - जनपद पंचायत सरदारपुर असंगठित मजदुर पंजीयन कार्य में संपूर्ण जिले...

सरदारपुर – जनपद पंचायत सरदारपुर असंगठित मजदुर पंजीयन कार्य में संपूर्ण जिले में अव्वल, जनपद सीईओ ने सभी को दी बधाई

सरदारपुर।  म0प्र0 शासन की जनकल्याणकारी म0प्र0असंगठित ग्रामीण कर्मकार कल्याण योजना अंतर्गत 95 ग्राम पंचायतों द्वारा 108343 आवेदन प्राप्त किये गए एवं अब तक 54166 श्रमिकों के आवेदन पत्रों का सत्यापन कार्य किया गया। जनपद पंचायत सरदारपुर द्वारा असंगठित मजदुर पंजीयन योजना अंतर्गत किये गए पंजीयन के माध्यम से जनपद पंचायत सरदारपुर को संपूर्ण धार जिले में प्रथम पायदान पर खड़ा किया है। जनपद पंचायत सरदारपुर ने असंगठित मजदूर योजनाअंतर्गत हितग्राहीयों को शत प्रतिशत एवं अधिकाधिक लाभ प्रदान करने वाली जिले की पहली जनपद के रूप में स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केके उके के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में चलाये गए विशेष अभियान में प्रथम पायदान पर बने रहने का क्रम जारी रखते हुए सर्वाधिक पंजीयनों के विरूद्ध जनपद पंचायत सरदारपुर द्वारा वर्तमान तक 54166 श्रमिको का सत्यापन किया जाकर जिला धार के संपूर्ण 13 जनपदों में सर्वाधिक श्रमिकों का सत्यापन किये जाने वाली जनपद पंचायत के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि हासील की है। योजना अंतर्गत 18 से 60 वर्ष के श्रमिक जो आयकर दाता नही है तथा शासकीय सेवाओं में नही है जिनके पास दो हैक्टर से कम भूमि है तथा कचरा बिनने वालेए कृषि कार्य में लगे मजदुरए घरेलु कामकाज में लगे मजदुरों फेरी लगाने वाले तथा कबाडी सामान खरीदने वाले लकडी का काम करने वाले कृषि मण्डी के हम्माल तुलावटी काम करने वाले इत्यादी श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
सीईओ श्री उके ने चर्चा में बताया कि जनपद पंचायत सरदारपुर को संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करवाने की उपलब्धि का श्रेय समस्त 95 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सहायक सचिवों एवं जनपद पंचायत कार्यालय के स्टाफ तथा मैदानी अमले को जाता है साथ ही श्री उके द्वारा समस्त सचिवों सहायक सचिवों एवं जनपद स्टाफ तथा मैदानी अमले को इस उपलब्‍धी हेतु बधाई भी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!